13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हॉकी विश्वकप : कल कनाडा से भिड़ेगी टीम इंडिया, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने का है इरादा

भुवनेश्वर : हॉकी विश्वकप में कल शनिवार को भारत का मुकाबला कनाडा से होगा जिसके जरिये यह तय होगा कि भारतीय टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना पायेगी या नहीं. पूल सी का यह आखिरी मैच इसलिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है.दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत पूल सी में चार […]

भुवनेश्वर : हॉकी विश्वकप में कल शनिवार को भारत का मुकाबला कनाडा से होगा जिसके जरिये यह तय होगा कि भारतीय टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना पायेगी या नहीं. पूल सी का यह आखिरी मैच इसलिए काफी महत्वपूर्ण हो गया है.दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत पूल सी में चार अंक लेकर शीर्ष पर है .वहीं ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम के भी चार अंक है लेकिन भारत का गोल औसत बेहतर है.

भारत का गोल औसत प्लस पांच है जबकि बेल्जियम का प्लस एक है .कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के दो मैचों में एक एक अंक है लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर कनाडा तीसरे स्थान पर है . भारत ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5 . 0 से हराया और बेल्जियम से 2 . 2 से ड्रा खेला . कनाडा को बेल्जियम ने 2 . 1 से हराया और कनाडा ने दक्षिण अफ्रीका से 1 . 1 से ड्रा खेला . पूल में अभी भी सभी टीमों के लिये दरवाजे खुले हैं लिहाजा मेजबान टीम कोई कोताही नहीं बरतते हुए जीत दर्ज करके सीधे अंतिम आठ में पहुंचना चाहेगी .

दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें दूसरे पूल की दूसरी तीसरी टीमों से क्रासओवर खेलेंगी जिससे क्वार्टर फाइनल के बाकी चार स्थान तय होंगे . रिकार्ड और फार्म को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन गुरूवार को दुनिया की 20वें नंबर की टीम फ्रांस ने ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को पूल ए के मुकाबले में हरा दिया लिहाजा आधुनिक हाकी में कुछ भी संभव है .भारतीय टीम रियो ओलंपिक 2016 का पूल मैच नहीं भूली होगी जिसमें कनाडा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ड्रा खेला था .इसके अलावा लंदन में पिछले साल हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल में कनाडा ने भारत को 3 . 2 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया था .

कनाडा के खिलाफ भारत ने 2013 से अब तक पांच मैच खेले, तीन जीते , एक हारा और एक ड्रा रहा .कनाडा ने वैसे पहले मैच में बेल्जियम को जीत के लिये नाकों चने चबवा दिये थे .भारतीय फारवर्ड पंक्ति मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह , आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा .कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय मिडफील्ड ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन डिफेंस को अधिक चौकस होने की जरूरत है .आखिरी क्षणों में गोल गंवाने की आदत से भी भारत को पार पाना होगा .बेल्जियम के खिलाफ आखिरी चार मिनट में गोल गंवाने के कारण भारत को ड्रा खेलने पर मजबूर होना पड़ा .

चोट के बाद वापसी करने वाले पी आर श्रीजेश पुराने फार्म में नहीं लग रहे हैं .भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने कहा ,‘‘ पिछली नाकामियां सबक होती है जिससे हम वर्तमान को बेहतर बनाते हैं .वर्तमान कनाडा के खिलाफ मैच है जिससे पूल में हमारा भाग्य तय होगा .मैं हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल या रियो ओलंपिक के बारे में नहीं सोच रहा.’ उन्होंने कहा ,‘ कनाडा के सामने हमें मौको के लिए इंतजार करना होगा .हम आक्रामक हॉकी ही खेलेंगे जो हमारी आदत बन चुकी है. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.’ पूल सी के अन्य मैच में बेल्जियम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel