नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में बुधवार से ओडिशा में खेले जाने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप में भाग ले रही 16 टीमों को मंगलवार को यहां शुभकामनाएं दी.
उन्होंने ट्वीट किया, ओडिशा में हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 में भाग लेने वाली सभी टीम का स्वागत करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह टूर्नामेंट खेले प्रेमियों के लिए काफी सुखद अहसास होगा तथा इससे भारत और खासकर ओडिशा की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 16 टीमें को चार पूल में बांटा गया है. यह 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा.