32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत में ये काम नहीं कर पायेंगे पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ी, कोच ने दी है सख्त हिदायत

नयी दिल्ली: चार बरस पहले भुवनेश्वर में चैम्पियंस ट्राॅफी के अनुभव से सबक लेते हुए पाकिस्तानी हाॅकी टीम के मुख्य कोच हसन सरदार ने इस महीने के आखिर में उसी मैदान पर शुरू हो रहे विश्व कप में खिलाड़ियों को खेल के साथ अपने बर्ताव पर भी फोकस करने की ताकीद कीहै. कहा है कि […]

नयी दिल्ली: चार बरस पहले भुवनेश्वर में चैम्पियंस ट्राॅफी के अनुभव से सबक लेते हुए पाकिस्तानी हाॅकी टीम के मुख्य कोच हसन सरदार ने इस महीने के आखिर में उसी मैदान पर शुरू हो रहे विश्व कप में खिलाड़ियों को खेल के साथ अपने बर्ताव पर भी फोकस करने की ताकीद कीहै. कहा है कि किसी भी अभद्र आचरण के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि मेजबान टीम पिछले कुछ अर्से से अच्छे फार्म में है और घरेलू मैदान पर खेलने का उसे फायदा मिलेगा.

भुवनेश्वर में चैम्पियंस ट्राॅफी 2014 के बाद पाकिस्तानी हाॅकी टीम पहली बार भारत में एफआइएच का कोई टूर्नामेंट खेलेगी.

चार साल पहले चैम्पियंस ट्राॅफी सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने कमीज उतारकर दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किये थे, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के हाॅकी संबंधों में कड़वाहट आ गयी.

ओलंपिक (1984) और एशियाई खेल (1982) स्वर्ण पदक विजेता सरदार ने कराची से दिये इंटरव्यू में कहा ,‘इस बार खेल के साथ टीम के बर्ताव पर मेरा पूरा फोकस होगा.मैंने खिलाड़ियों को सख्त ताकीद की है कि इस बार ऐसी कोई घटना होने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.’

दिल्ली में वर्ष 1982 में हुए एशियाई खेलों में मेजबान भारत पर 7-1 से मिली खिताबी जीत में हैट्रिक जमाने वाले सरदार ने कहा कि भारत में बतौर खिलाड़ी उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है और उम्मीद है कि कोच के तौर पर भी इसमें फर्क नहीं आयेगा.

उन्होंने कहा, ‘हमने वर्ष 1982 में फाइनल में भारत को हराया था, लेकिन अगले दिन हम बाजार गये, तो किसी दुकानदार ने हमसे सामान के पैसे नहीं लिये. भारत में हमें बहुत प्यार मिला और पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटरों और हाॅकी खिलाड़ियों को वही प्यार मिलता है. हमें इसी रिवायत को कायम रखना है.’

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दर्शकों ने उकसाया!

पाकिस्तानी कोच ने कहा, ‘खिलाड़ी कभी भी खेल भावना के विपरीत आचरण नहीं करते, लेकिन मुझे बताया गया कि उन्हें दर्शकों की ओर से उकसाया गया था. कारण जो भी हो, इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है और हमें यकीन है कि इस बार अच्छी यादें लेकर ही हम लौटेंगे. मैदान पर चैम्पियंस ट्राॅफी 2014 में भी भारत और नीदरलैंड जैसी टीमों को हराकर हमारा अनुभव अच्छा रहा था.’

मस्कट में पिछले महीने एशियाई चैम्पियंस ट्राॅफी में बारिश के कारण फाइनल रद्द होने के कारण पाकिस्तान को भारत के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. बाद में कोच हसन के हवाले से खबरें आयी थी कि वे फाइनल खेलना चाहते थे, लेकिन भारत ने इन्कार कर दिया.

इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है. मैंने इतना कहा था कि हम फाइनल खेलना चाहते थे और निश्चित तौर पर भारत भी खेलना चाहता होगा. कोई खिलाड़ी नहीं चाहता कि बारिश के कारण मैच रद्द हो पर हकीकत यह थी कि हालात खेलने लायक नहीं थे, लेकिन टूर्नामेंट में प्रदर्शन से मेरी टीम का हौसला बढ़ा है, जिसकी विश्व कप से पहले जरूरत थी.’

भारतीय खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में, समर्थकों का मिलेगा फायदा

भारतीय टीम को विश्व कप में सेमीफाइनल तक का प्रबल दावेदार बताते हुए उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम अच्छे फाॅर्म में है. चैम्पियंस ट्राॅफी में फाइनल खेली थी और उसे दर्शकों का समर्थन हासिल होगा, जो काफी मायने रखता है. भारत भुवनेश्वर में ही अभ्यास कर रहा है और कम से कम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंचेगा.’

पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका पूल कठिन है, लेकिन तैयारी पुख्ता है.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पूल में नीदरलैंड, जर्मनी और मलयेशियाहैं. हमारी नजरें जर्मनी पर होगी, जिसने पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय हाॅकी नहीं खेली है. मलयेशिया को हमने हाल ही में हराया है. नीदरलैंड हमसे बेहतर है, लेकिन मैच के दिन फाॅर्म में होने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं.’

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय हाॅकी की बहाली की पैरवी करते हुए कहा, ‘इससे लोगों की हाॅकी में रुचि बढ़ेगी और नयी प्रतिभाएं भी सामने आयेंगी. हाॅकी के प्रचार का इससे बढ़िया जरिया नहीं हो सकता.’

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें