नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मार्च को इंफाल में मेरीकाम रीजनल बाक्सिंग फाउंडेशन का उद्घाटन करेंगे और इस मौके पर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर कुमार तथा पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद होंगे. मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले में स्थित मेरीकाम मुक्केबाजी अकादमी 3 . 3 एकड़ में फैली है और राजधानी से 10 किलोमीटर दूर है. इसमें फिलहाल 45 युवा मुक्केबाज प्रशिक्षण ले रहे हैं जिनमें 20 लड़कियां शामिल हैं .
मणिपुर सरकार ने 2013 में यह जमीन आवंटित की थी. अकादमी की स्थापना राष्ट्रीय खेल विकास कोष से मिली राशि से हुई. एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ फाउंडेशन राज्य और केंद्र सरकार दोनों की आभारी है कि इतने साल के संघर्ष के बाद यह अकादमी अस्तित्व में आई .” इसमें कहा गया ,‘‘ फाउंडेशन पीएमओ का भी आभारी है. प्रधानमंत्री मुक्केबाजी को बढ़ावा देने के लिए इस अकादमी का औपचारिक उद्घाटन करेंगे.”