नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद को विश्व रैपिड शतरंज चैम्पिनयशिप खिताब जीतने पर आज यहां बधाई दी. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, विश्वनाथ आनंद को विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई.
दशकों से ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन हम सभी को प्रेरणा देते हैं. भारत को आप पर गर्व है. आनंद ने विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद शानदार लय बरकरार रखते हुए रियाद में विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शतरंज के इस दिग्गज को बधाई देते हुये कहा कि देश को उन पर गर्व है. मोदी ने ट्वीट किया, आनंद को बधाई.
आप ने बार बार अपनी मानसिक मजबूती को दर्शाया है. आपकी दृढता हमारे लिये प्रेरणास्रोत है. विश्व रैपिड शतरंज में आपकी अनुकरणीय सफलता पर भारत को गर्व है. खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने भी आनंद को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया, विश्व रैपिड शतरंज खिताब जीतने पर आनंद को बधाई. दृढता, मानसिक मजबूती और कभी ना हार मानने वाला रवैया आपको शतरंज ही नहीं बल्कि सभी खिलाडियों का प्रेरणास्रोत बनाता है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. राहुल ने ट्विटर पर कहा, आनंद को विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीतने पर बधाई. भारत को आप पर फख्र है.