32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा अंडर 17 विश्व कप : घाना को हराकर अमेरिका नाकआउट दौर में पहुंचा

नयी दिल्ली : अमेरिका ने स्थानापन्न खिलाड़ी अयो अकिनोला के गोल की बदौलत सोमवार को यहां फीफा अंडर 17 विश्व कप के ग्रुप चरण के दूसरे मैच में दो बार की चैम्पियन घाना को 1-0 से हराकर नाकआउट दौर में प्रवेश किया. दोनों टीमें अपने शुरुआती मुकाबले जीतकर नाकआउट चरण में पहुंचने की दावेदार थीं […]

नयी दिल्ली : अमेरिका ने स्थानापन्न खिलाड़ी अयो अकिनोला के गोल की बदौलत सोमवार को यहां फीफा अंडर 17 विश्व कप के ग्रुप चरण के दूसरे मैच में दो बार की चैम्पियन घाना को 1-0 से हराकर नाकआउट दौर में प्रवेश किया. दोनों टीमें अपने शुरुआती मुकाबले जीतकर नाकआउट चरण में पहुंचने की दावेदार थीं लेकिन इस नतीजे से मजबूत अमेरिका ने ग्रुप ए के पहले स्थान पर कब्जा जमाया. अमेरिका ने पहले मुकाबले में यहां जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मेजबान भारत को 3-0 से हराया था जबकि घाना ने कोलंबिया को 1-0 से पराजित किया था.

अमेरिका के लिये स्थानापन्न खिलाड़ी अयो अकिनोला ने 75वें मिनट में गोल दागा. क्रिस डरकिन ने तेजी से भागते हुए गेंद क्रिस गोसलिन की ओर बढ़ायी जो घाना के मिडफील्डरों को चीरते हुए गोल की तरफ बढ़ रहे थे. उन्होंने फारवड् अकिनोला को पास दिया. अकिनोला ने गोलकीपर और डिफेंडरों को पछाड़कर शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी जो निर्णायक साबित हुई.

शुरुआती मैच में भारत को तीन गोल से हराने वाली अमेरिकी टीम के लिये आज चीजें इतनी आसान नहीं रहीं. ग्रुप ए के इस मुकाबले में सोमवार को घाना के ताकतवर और तकनीकी तौर पर निपुण खिलाडियों ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. हालांकि मौके बनाने के मामले में घाना अव्वल रहा लेकिन इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सका.

पहले हाफ में 23वें मिनट में अमेरिका के ब्लेन फेरी गोल करने के करीब पहुंच गये, उन्होंने बायें पैर से शानदार शाट लगाया, पर गोलकीपर डनाल्ड अब्राहिम ने इसका शानदार बचाव किया. एंडरयू कार्लटन अगले मिनट में बेहतरीन मौका गंवा बैठे. घाना के राशिद अल हसन ने 29वें मिनट में अपनी फुर्ती से विपक्षी खेमे को दबाव में ला दिया, हालांकि वह सफल नहीं हो सके.

अमेरिकी टीम गोल करने के लिये बेताब दिख रही थी, लेकिन अपने प्रयासों में असफल रही. 40वें मिनट में घाना के कप्तान एरिक अयाह अकेले गेंद लेकर आगे की बढ़े और विपक्षी टीम का गोलकीपर जस्टिन गारसेस भी इसे रोकने के लिये आगे आ गया जिससे उन्हें गोल करने का बढिया मौका मिला, पर वह संतुलन गंवाकर इसे भुना नहीं सके.

फेरी पहले हाफ के अंतिम मिनट भी गोल करने का सुनहरा मौका चूक गये, जिस पर गोल होने से टीम बढ़त बना सकती थी. घाना ने दूसरे हाफ में आक्रामक शुरुआत की. पहले मैच में गोल करने वाले सादिक इब्राहिम को मलाल रहेगा कि वह इतने शानदार मौके पर अपनी टीम को आगे नहीं कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें