23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा विश्व कप : आज चिली को चुनौती देगा इंग्लैंड

कोलकाता चरण के मैच का साल्टलेक स्टेडियम में आज से आगाज कोलकाता : अपने अंडर 20 टीम से प्रेरणा लेते हुए इंग्लैंड फीफा अंडर 17 विश्वकप की शुरुआत दक्षिण अमेरिकी टीम चिली के साथ मैच के जरिये होगी. रविवार को साल्टलेक के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप एफ के […]

कोलकाता चरण के मैच का साल्टलेक स्टेडियम में आज से आगाज
कोलकाता : अपने अंडर 20 टीम से प्रेरणा लेते हुए इंग्लैंड फीफा अंडर 17 विश्वकप की शुरुआत दक्षिण अमेरिकी टीम चिली के साथ मैच के जरिये होगी. रविवार को साल्टलेक के विवेकानंद युवाभारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में फीफा अंडर-17 विश्व कप के ग्रुप एफ के मैच में स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित इंग्लैंड और चिली के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें टिकी हैं.गत जून में अंडर 20 चैंपियनशिप में इंग्लैंड ने वेनेजुएला को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
हालांकि फीफा अंडर 17 विश्वकप में इंग्लैंड का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इससे पहले वह केवल तीन बार ही इस प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर सका है.
अब तक उसके श्रेष्ठ प्रदर्शन को गिना जाये तो 2007 व 2011 में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था. 2015 में ग्रुप स्टेज में ही इंग्लैंड बाहर हो गया था. हालांकि बोरुसिया डॉर्टमंड के फॉरवर्ड जादोन सैंचो, मैंचेस्टर यूनाइटेड के फॉरवर्ड एंजेल गोम्स और मैंचेस्टर सिटी के मिडफील्डर फिल फोडेन के टीम में होने से इस बार इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत मानी जा रही है.
इस बार इंग्लैंड को प्रतियोगिता का फेवरेट भी गिना जा रहा है. लेकिन अभी तक सैंचो के रविवार के मैच में भाग लेने पर संचय बना हुआ है. चिली के डिफेंडर येरको अयोनेडेल ने कहा कि इंग्लैंड बेहद मजबूत टीम है. उन्होंने हर खिलाड़ी के वीडियो देखे हैं. सैंचो पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
गत मंगलवार को महानगर में आने के बाद इंग्लैंड ने दो बार क्लोज्ड प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लिया है. दूसरी ओर चिली ने खुल कर अभ्यास किया है और अपनी तैयारियों को राज रखने से परहेज किया है. फीफा अंडर 17 विश्वकप में चिली पांचवीं बार भाग ले रही है. पिछली बार यह प्रतियोगिता उसके ही देश में हुई थी. जहां वह अंतिम 16 तक ही पहुंच सकी थी. इंग्लैंड और चिली दोनों ही अपने महादेश के क्वालिफायर में रनर्स रहे थे.
ममता बनर्जी ने अधिकारियों-खिलाड़ियों का किया स्वागत
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को फीफा अंडर-17 विश्व कप के अधिकारियों और खिलाड़ियों का शहर में स्वागत किया, जहां रविवार से टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जायेगा. ममता ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि मैं सभी खिलाड़ियों, दल के सदस्यों और आयोजकों का स्वागत करती हूं.
रविवार को साल्ट लेक स्टेडियम में इंग्लैंड और चिली के बीच यहां पहला मैच खेला जायेगा. सरकारी सूत्रों के अनुसार बनर्जी के अपनी कैबिनेट के दो वरिष्ठ मंत्रियों के साथ रविवार के मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहने की उम्मीद है. शहर 10 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें फाइनल भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें