फीफा अंडर-17 विश्व कप : गोवा पहुंची ईरान की टीम

मडगांव : ईरान की 21 सदस्यीय टीम छह अक्तूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलने के लिये मंगलवार को यहां पहुंची. टीम मंगलवार को तड़के ढाई बजे कतर एयरवेज की उड़ान से गोवा पहुंची. ईरान को ग्रुप सी में जर्मनी, गिनी और कोस्टा रिका के साथ रखा गया है. टीम का […]
मडगांव : ईरान की 21 सदस्यीय टीम छह अक्तूबर से शुरू हो रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में खेलने के लिये मंगलवार को यहां पहुंची. टीम मंगलवार को तड़के ढाई बजे कतर एयरवेज की उड़ान से गोवा पहुंची.
ईरान को ग्रुप सी में जर्मनी, गिनी और कोस्टा रिका के साथ रखा गया है. टीम का पहला मैच सात अक्तूबर को गिनी के खिलाफ है. अंडर-17 विश्व कप में ईरान की टीम ने तीन बार 2001, 2009 और 2013 में क्वालीफाई किया है जिसमें से 2009 और 2013 में टीम ने ग्रुप चरण से आगे तक का सफर तय किया था.
ईरान ने 2016 एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में ग्रुप ए में शीर्ष पर रहने के बाद क्वार्टरफाइनल में वियतनाम और सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर आगामी विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया है. हालांकि टीम फाइनल में इराक से हार गयी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




