29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ollie Pope ने अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान कहा, ‘इन्हें खेलना आसान…’

चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने जेएससीए स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जेएससीए स्टेडियम की पिच को लेकर अपनी राय साझा की. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पिच की मदद भारतीय स्पिनरों को मिलेगी.

Ollie Pope held press conference at JSCA Stadium: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. मुकाबले में भारतीय टीम अच्छे लय में नजर आ रही है. भारतीय टीम ने टेस्ट मुकाबले में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. अभी दोनों टीम रांची में मौजूद है और 23 फरवरी से अपने चौथे टेस्ट मुकाबले को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस बार टेस्ट मुकाबले में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को अपना लक आजमानते का मौका दिया है. जिसके कुछ खिलाड़ी तो भली भांति भुना रहे  हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी नाकाम रहे हैं. भारतीय टीम के ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं तीसरे टेस्ट मुकाबले में अपना डेब्यू मैच खेलने वाले सरफराज के भी बल्ले से काफी रन निकले हैं. जबकि रजत पाटीदार ने अपने प्रदर्शन से सभी को नाखुश किया है. संभावना जताई जा रही है कि रजत को चौथे टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है. वहीं चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ओली पोप ने जेएससीए स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जेएससीए स्टेडियम की पिच को लेकर अपनी राय साझा की. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पिच की मदद भारतीय स्पिनरों को मिलेगी.

भारतीय स्पिनरों को मिलेगी पिच की खास मदद

बुधवार इंग्लैंड की टीम की ओर से बल्लेबाज ओली पोप ने जेएससीए स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने टीम की तैयारियों पर बात की. ओली पॉप ने बताया कि पिछली दो हार के बाद इस मैच में टीम पूरी तैयारी के साथ उतरेगी. ये मैच खिलाड़ी अच्छे मानसिकता के साथ खेलेंगे. टीम ने पिच का जायजा लिया. पिच में काफी दरार है. रांची की पिच देखते हुए लगता है कि  भारतीय टीम के स्पिनर को खास मदद मिलेगी क्योंकि पिच में काफी दरार है. वह आगे कहते हैं कि इस सीरीज में भारतीय टीम ने ज्यादा बाएं हाथ के गेंदबाजों को खिलाने पर ध्यान दिया. क्योंकि जिस तरह से जडेजा गेंदबाजी कर रहे हैं इंग्लैंड का खेलना कठिन दिखाई दे रहा है.

अपने प्रदर्शन से नाराज दिखें Ollie Pope

उन्होंने बताया की दो हार के बावजूद टीम एकजुट होकर मैदान पर उतरेगी और आज अभ्यास सत्र अच्छा रहा है. रांची के आबो हवा के साथ टीम घुल मिल रही है. राजकोट में खेली गई दो पारियां टीम के लिए अच्छी नहीं रही लेकिन उससे उबरकर टीम इस मैच में दोबारा से मजबूती के साथ खड़ी उतरेगी. ओली पोप ने अपने निजी प्रदर्शन पर कहा कि भारत में पांच टेस्ट मैच खेलना आसान नहीं होता. मैं अपने निजी प्रदर्शन से जरूर निराश हूं, पर इस मैच के लिए और आने वाले मैचों के लिए तैयारी में लगा हुआ हूं. भारत में अश्विन और जडेजा को खेलना आसान नहीं होता है.  वही सीरीज में भी दोनों ने घातक प्रदर्शन किया है और उनका सामना करने के लिए टीम अभ्यास कर रही है.

चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

इंग्लैंड टेस्ट टीम

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रन से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें