10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला हैंडबॉल टीम ने नहीं पहनी बिकिनी तो खिलाड़ियों पर लगा भारी भरकम जुर्माना

Norway Women’s Handball Team : टीम ने रविवार को बुल्गारिया में स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच के दौरान शॉर्ट्स पहने थे, जो कि बिकनी-नीचे डिजाइन के विनियमन के विरोध में था.

नार्वे (Norway) की महिला हैंडबॉल टीम (Women’s Handball Team) यूरो 2021 टूर्नामेंट में एक खेल के दौरान बिकनी बॉटम्स में खेलने से इनकार करने के लिए जुर्माना लगाया गया है. रोपीय हैंडबॉल फेडरेशन (EHF) ने नॉर्वे की महिला हैंडबॉल टीम पर जुर्माना लगाए जाने की पुष्टि की है. यूरोपीय हैंडबॉल एसोसिएशन के अनुशासन आयोग के एक बयान के अनुसार, “अनुचित कपड़ों” के लिए टीम पर कुल 1,500 यूरो (1,700 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है.

View this post on Instagram

A post shared by Beachhåndballjentene🇳🇴 (@norwaybeachhandballwomen)

टीम ने रविवार को बुल्गारिया में स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच के दौरान शॉर्ट्स पहने थे, जो कि बिकनी-नीचे डिजाइन के विनियमन के विरोध में था और खेल के नॉर्वेजियन संघ के अध्यक्ष ने “शर्मनाक” कहा था.आपको बता दें कि बुल्गारिया में स्पेन के खिलाफ कांस्य पदक मैच के दौरान नॉर्वे के खिलाड़ियों ने शॉर्ट्स पहनी थी. जबकि फेडरेशन के नियमों के मुताबिक उन्हें बिकनी बॉटम्स पहनाना था. वहीं नॉर्वे के हैंडबॉल फेडरेशन (NHF) ने घोषणा की कि वे अपने खिलाड़ियों के लिए जुर्माना अदा करेंगे, साथ ही फेडरेशन ने टीम के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए उनका समर्थन किया.

Also Read: VIDEO: दीपक चाहर ने जीताई हारी बाजी तो गुस्से से लाल हुए श्रीलंकाई कोच, खिलाड़ियों ने ऐसे मनाया जीत का जश्न

नॉर्वेजियन हैंडबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कोरे गीर लियो ने अपने एक बयान में कहा कि मैच से 10 मिनट पहले मुझे एक संदेश मिला कि टीम के खिलाड़ी वही कपड़े पहनेंगे जिससे वे संतुष्ट हैं और उन्हें हमारा पूरा समर्थन मिला. उन्होंने आगे कहा कि यह बहुत सहज था. हमने सोचा, ‘चलो इसे अभी करते हैं, और फिर देखते हैं कि क्या होता है. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ के नियमों के अनुसार महिला बीच हैंडबॉल के लिए खिलाड़ियों के लिए मिड्रिफ-बारिंग टॉप और बिकनी बॉटम्स पहनने का नियम है जबकि पुरुष खिलाड़ियों को टैंक टॉप और शॉर्ट्स घुटने के ऊपर 4 इंच से अधिक नहीं होने की अनुमति है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel