Nikhat Zareen Wins Gold in IBA World Boxing Championship: भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. उन्होंने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में वियतनाम की नेग्यून थी टैम को सीधे मुकाबले में 5-0 से हराया. फाइनल मुकाबले में निकहत शुरू से हावी नजर आईं उनके सामने वियतनामी बॉक्सर का एक भी दांव नहीं चल सका. आपको बता दें कि यह निकहत का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड है.
फाइनल मुकाबले में वियतनाम के बॉक्सर को दी मात
भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने यह जीत 50 किलोग्राम वर्ग में जीता है. उन्होंने वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में वियतनाम की नेग्यून थी टैम को बुरी तरह से थो डाला. इस मुकाबले की शुरुआत से ही निकहत हावी नजर आईं. उन्होंने वियतनामी बॉक्सर को एक बार भी मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया. निकहत के इसी कमाल के प्रदर्शन के दमपर उन्होंने यह मुकाबला 5-0 के बड़ें अंतर से अपने नाम किया.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता दूसरा गोल्ड
निकहत जरीन ने आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. यह उनका इस टूर्नामेंट का लगातार दूसरा गोल्ड है. इससे पहले निकहत ने साल 2022 में भी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिफ के इतिहास में यह भारत का 13वां गोल्ड है. भारत के लिए पूर्व स्टार महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने सबसे अधिक 6 गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. वहीं पिछले 2 दिनों में भारत की झोली में यह तीसरा गोल्ड आया है. निकहत से पहले शनिवार को नीतू घंघस ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा किया था. वहीं नीतू के बाद स्वीटी बूरा ने भी गोल्ड मेडल पर अपना पंच जड़ा था.
वहीं अपनी इस ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीत के बाद निकहत जरीन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'मुझे खुशी है कि मैं दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं. मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. यह पदक मेरे देश भारत के लिए है. यह एक कठिन प्रतियोगिता थी लेकिन अंत में, मैंने स्वर्ण पदक जीता.'