रांची. 28 से 30 अप्रैल तक तमिलनाडु के तिरुअन्नामलाई शहर में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड की आशा किरण बारला ने 800 मीटर इवेंट में 2.07.51 मिनट के साथ स्वर्ण पदक जीता.
गुमला जिले की रहनेवाली आशा किरण बारला ने शनिवार को हिट में 2.08.38 मिनट का समय लेकर फाइनल में जगह बनायी थी. आशा को खेल विभाग के साथ भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के प्रशिक्षुओं ने बधाई दी है.
कोच आशु भाटिया ने बताया कि इससे पहले आशा ने पिछले साल कुवैत में आयोजित एशियन यूथ अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 800 मीटर में 2.06.79 मिनट का नया रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था.