M C Mary Kom: ओलंपियन और भारतीय बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी मैरीकॉम इस बार अपने खेल के कारण नहीं, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. भारत भर में खिलाड़ियों के तलाक की खबरें आ रही हैं और अब इसमें उनका नाम भी जुड़ रहा है. मैरीकॉम और उनके पति करुंग ओन्खोलर (ओनलर) के रिश्ते में खटास आ गई है और दोनों अब अलग-अलग रह रहे हैं. इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो मैरीकॉम अब आगे बढ़ चुकी हैं और उन्हें फिर से प्यार भी हो गया है. हालांकि, दोनों ने अभी तक तलाक के लिए अर्जी नहीं दी है. ओनलर और मैरीकॉम के रिश्ते को एक मिसाल के तौर पर जाना जाता था, लेकिन अब रिश्तों में खटास आ गई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मैरीकॉम और ओनलर अब साथ नहीं रहते. यह बदलाव 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनाव के बाद आया, जिसमें ओनलर को हार का सामना करना पड़ा था. रिपोर्ट के मुताबिक, “मैरी चारों बच्चों को लेकर फरीदाबाद शिफ्ट हो गईं, जबकि ओनलर दिल्ली में अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं… चुनाव के बाद उनके बीच मतभेद और बढ़ गए. मैरी चुनाव अभियान में हुए 2–3 करोड़ रुपये के नुकसान और हार से नाखुश थीं.” एक अन्य सूत्र के मुताबिक, “चुनाव में हार के बाद हालात और बिगड़ गए. जो आपसी बहस पहले सामान्य लगती थी, वो अब गंभीर झगड़ों में बदल गई. इसके बाद मैरी बच्चों के साथ फरीदाबाद वाले घर में रहने लगीं.” हालांकि मैरीकॉम और ओनलर की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
क्या मैरीकॉम ने नई राह पकड़ ली है?
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि मैरीकॉम अब किसी नए रिश्ते में हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक बॉक्सर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “मैरीकॉम और ओनलर के अलगाव की खबरें सिर्फ अफवाह नहीं लगतीं. कोई पक्की वजह किसी को नहीं पता, लेकिन कहा जा रहा है कि मैरी मैडम का एक और बॉक्सर के पति के साथ रिश्ता है. उनके हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने इन अटकलों को और हवा दी है, जहां वह उन्हें अपने बिजनेस एसोसिएट के तौर पर पेश कर रही हैं.”
कौन है वह बिजनेस एसोसिएट
जनसत्ता की रिपोर्ट के मैरीकॉम ने फरवरी 2025 से लगातार हितेश चौधरी के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं. उन्होंने हितेश को अपने ‘मैरीकॉम फाउंडेशन’ का चेयरमैन बताया है और दोनों कई कार्यक्रमों जैसे कुंभ आदि में साथ नजर आए हैं. हितेश चौधरी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को क्रिकेटर बताया है. वह अक्सर खुद को क्रिकेटर और बिजनेसमैन दोनों के रूप में पेश करते हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने दिल्ली की केएमसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने दिल्ली से रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया है.
इसी रिपोर्ट के मुताबिक एक अन्य बॉक्सर ने खुलासा किया है कि मैरीकॉम इन दिनों अपने बिजनेस पार्टनर हितेश चौधरी को डेट कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैरी और ओनलर के बीच दूरी की बातें सिर्फ अफवाह नहीं लगतीं. खेल जगत में यह चर्चा आम है कि मैरी मैम का रिश्ता एक अन्य बॉक्सर के पति से है. मैरी खुद भी सोशल मीडिया पर उस शख्स के साथ तस्वीरें साझा कर रही हैं और उन्हें अपने बिजनेस एसोसिएट के रूप में पेश कर रही हैं.”
मैरीकॉम और ओनलर की प्रेम कहानी
साल 2000 में दिल्ली में मैरीकॉम और ओनलर की पहली मुलाकात हुई थी. उस वक्त ओनलर दिल्ली यूनिवर्सिटी की लॉ फैकल्टी में पढ़ाई कर रहे थे. मैरीकॉम की एक प्रतियोगिता के दौरान जब उनका सामान खो गया था, तब ओनलर ने उनकी मदद की थी. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार शुरू हुआ. 2005 में दोनों ने शादी कर ली. 2007 में जुड़वां बेटों के जन्म से वे माता-पिता बने. 2013 में उनका एक और बेटा हुआ और 2018 में उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया क्योंकि मैरी हमेशा एक बेटी चाहती थीं.
ओनलर कभी पेशेवर फुटबॉलर बनना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपने सपने छोड़कर बच्चों की परवरिश और घर की जिम्मेदारी संभाली, ताकि मैरीकॉम अपने करियर पर फोकस कर सकें. मैरी ने भी हमेशा ओनलर को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. उनकी इस खूबसूरत प्रेम कहानी को 2014 में आई मैरीकॉम बायोपिक में भी दिखाया गया था. हालांकि अब इन रिश्तों में दूरी ने अलग कहानी की ओर मोड़ ले लिया है.
अजूबा! एक ही गेंद पर छक्का लगा और विकेट भी गिरा, धोनी की CSK टीम में ये भी हो गया
22 मैचों के बाद धुरंधरों का हाल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर दिल्ली तो CSK, MI, SRH बेहाल