किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Badminton Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया. हालांकि गोल्ड के लिए हुए मुकाबले में उन्हें सिंगापुर के लोह कीन यू से हार का सामना करना पड़ा और रजत से संतोष करना पड़ा.
किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) 43 मिनट तक मुकाबले को 15-21, 20-22 से हार गए. विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत पहले गेम में 9-3 से आगे थे लेकिन सिंगापुर के उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी वापसी की. श्रीकांत ने पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में गंवा दिया.
श्रीकांत ने दूसरे गेम में बेहतर संघर्ष किया लेकिन लोह कीन यू ने दमदार प्रदर्शन किया और विजेता बनकर उभरे. सिंगापुर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने पुरुष एकल स्पर्धा में इससे पहले दुनिया के नंबर एक और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को हराकर चौंका दिया था.
श्रीकांत ने शनिवार को हमवतन लक्ष्य सेन पर जीत के बाद चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था.
इससे पहले लक्ष्य सेन को अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा. उन्होंने कहा, अगली बार इस टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने का वादा करने के साथ ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने का भरोसा दिया. अल्मोड़ा के 20 साल के इस खिलाड़ी को शनिवार को हमवतन अनुभवी किदांबी श्रीकांत से बेहद करीबी सेमीफाइनल में 17-21, 21-14, 21-17 से हार का सामना करना पड़ा.