28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI : टीम इंडिया के चीफ कोच को लेकर जय शाह ने किया बड़ा खुलासा, रिकी पोंटिंग और लैंगर के बयान को झुठलाया

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि भारतीय टीम का कोच वही व्यक्ति होगा जिसे हमारे घरेलू क्रिकेट के ढांचे की समझ हो.

BCCI : टीम इंडिया के कोच पद को लेकर बीसीसीआई ने किसी पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से संपर्क नहीं किया है. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने आज दी है. उन्होंने कहा कि कोच पद के लिए वैसे व्यक्ति की तलाश की जा रही है जो भारतीय क्रिकेट को समझता हो. जय शाह ने कहा कि टीम इंडिया के कोच पद पर वैसे ही व्यक्ति को चुना जाएगा जो यहां के क्रिकेट, माहौल के साथ -साथ हमारे घरेलू क्रिकेट के ढांचे की भी गहरी समझ रखता हो. जय शाह ने अपने बयान में कहा कि ना तो मैंने और ना ही बीसीसीआई के किसी अधिकारी ने इस संबंध में किसी आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कोई बात की है. यह खबर पूरी तरह अफवाह है.

कोच पद के लिए मुझसे किया गया था संपर्क: रिकी पोंटिंग

गौरतलब है कि रिकी पोटिंग ने हाल में यह बयान दिया था कि उनसे टीम इंडिया का कोच बनने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन आईपीएल में अपनी व्यस्तता और अन्य समझौतों की वजह से उन्होंने कोच बनना स्वीकार्य नहीं किया, हालांकि इससे उन्हें खुशी मिलती. उन्होंने यह भी बताया था कि उनके बेटे ने उनसे यह पद स्वीकार कर लेने को कहा था. जस्टिन लैंगर का नाम भी मुख्य कोच की रेस में शामिल था और इन दोनों ने बाबत बयान भी दिया था. आईपीएल में पोंटिंग अभी दिल्ली कैपिटल्स और लैंगर लखनऊ के कोच हैं.

Also Read : भारत के मुख्य कोच की भूमिका के लिए रिकी पोंटिंग से किया गया संपर्क

SRHvs RR Qualifier 2 : केकेआर के साथ कौन खेलेगा फाइनल, आज के मैच से होगा तय, जानें हेड टु हेड रिकाॅर्ड और रणनीति

कोच वही बनेगा जो भारतीय क्रिकेट को और आगे लेकर जाएगा

जय शाह ने कहा है कि टीम इंडिया का कोच वही व्यक्ति होगा जो भारतीय क्रिकेट को और आगे लेकर जाए. उन्होंने कहा कि जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच से अधिक प्रतिष्ठित कोई पद नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पास विश्व स्तर पर सबसे अधिक प्रशंसक हैं. यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है. हमारे खेल का समृद्ध आधार है और खेल के प्रति खिलाड़ियों और फैंस में जो जुनून है वह इसे और समृद्ध बनाता है. टीम इंडिया के कोच का पद बहुत ही खास है और इसके लिए हमारी तलाश जारी है. हम एक ऐसे व्यक्ति की तलाश करेंगे जो भारतीय क्रिकेट के और समृद्ध करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें