RCB vs CSK, IPL 2023 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया है. बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसीस की 62 रनों की पारी बेकार गई. इससे पहले सीएसके के लिए डेवोन कॉनवे ने सर्वाधिक 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि शिवम दुबे ने 52 रन बनाए. बता दें कि चेन्नई की यह सीजन में तीसरी जीत है. जबकी आरसीबी की यह तीसरी हार है.
चेन्नई ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया है. मैच में सीएसके की टीम ने पहले खेलते हुए बैंगलोर को 227 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी. आरसीबी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी. सुयश प्रभुदेसाई और वनिंदु हसरंगा ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में 8 रन से मैच हार गए. अंतिम गेंद पर प्रभुदेसाई आउट भी हो गए.
आरसीबी ने पावरप्ले के छह ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और महिपाल लोमरोर के आउट होने के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली. डुप्लेसिस 45 और मैक्सवेल 20 रन बनाकर नाबाद हैं.
आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है और टीम ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी ने 10 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के भी खत्म हुआ है. ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा आरसीबी पर भारी नजर आ रहा है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान की बॉउंड्री बाकि मैदानों की तुलना में छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज भरपूर उठाते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज विशेष रूप से लेग स्पिनर खेल के बीच के ओवरों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अभी तक इस मैदान पर खेले गए 84 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में ज्यादातर टीमें चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं, क्योंकि रात में ओस के कारण भी गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 24वां मैच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले स कते हैं.
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशक, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, डेविड विली , आकाश दीप, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सिद्धार्थ कौल, सोनू यादव, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सिसंडा मगाला, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, शेख रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, आरएस हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, दीपक चाहर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए