KKR vs PBKS, IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स के करिश्माई बल्लेबाज रिंकू सिंह एक बार फिर जीत के हीरो रहे और अपनी टीम को आखिरी गेंद पर चौका जड़कर मैच जीताया. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में केकेआर से पंजाब किंग्स को एक बेहद रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने केकेआर को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है. शिखर धवन ने कप्तानी पारी खेली और 47 गेंद पर 57 रन बनाये. लेकिन धवन का अर्धशतक बेकार चला गया. केकेआर को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रनों की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने चौका जड़ दिया.
वरूण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान नितीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा. पंजाब के 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने नितीश राणा (51 रन), रसेल (42 रन) और जेसन रॉय (38 रन) की पारियों से अंतिम गेंद पर पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की. रिंकू सिंह (10 गेंद में नाबाद 21) ने अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलायी. रसेल ने 23 गेंद में तीन छक्के और तीन चौके मारे.
कप्तान नितीश राणा के रूप में केकेआर को चौथा झटका लगा है. राणा अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए हैं. राणा की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर रिकू सिंह आये हैं. रिकू सिंह एक मैच जीताऊ बल्लेबाज हैं. उन्होंने एक मुकाबले में आखिरी ओवर में चार छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी.
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब ने कप्तान शिखर धवन की 57 रनों की पारी के दम पर खराब शुरुआत के बावजूद 179 रन पोस्ट किये. अंत में शाहरुख खान और हरप्रीत बरार ने तेज तर्रार पारी खेली. दोनों ने आखिरी दो ओवर में टीम के लिए 36 रन जोड़े. केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे और तीन विकेट चटकाये.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया. उनके लिए यह अर्धशतक बहुत खास रहा. दरअसल, यह उनके आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक है. विराट कोहली के बाद यह कारनामा करने वाले धवन दूसरे खिलाड़ी हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनेगा. साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला अच्छा माना जाएगा.
आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें केकेआर का पलड़ा पंजाब पर भारी दिखा है औऱ टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 11 मैच जीत सकी है. आंकड़ों के लिहाज में कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर भारी नजर आता है. हालांकि दोनों टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में चल रही है. ऐसे में इस मुकाबले में कौन बाजी मारेगी यह कहना मुश्किल है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 53वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए