मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 के लीग में शनिवार की शाम मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मुकाबला हुआ. इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पहला ओवर डालने के बुलाया. अर्जुन ने अपने पहले ओवर में पांच रन दिये. दो मैच पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू करने वाले अर्जुन पर रोहित ने काफी भरोसा दिखाया.
डेब्यू मैच में अर्जुन को नहीं मिला कोई विकेट
अपने डेब्यू मैच में अर्जुन तेंदुलकर को कोई भी विकेट नहीं मिला था और उन्होंने दो ओवर में 17 रन लुटाये. 16 अप्रैल को आईपीएल में डेब्यू करने वाले अर्जुन ने 18 अप्रैल को आईपीएल का अपला पहला विकेट लिया. उन्होंने अपने स्पेल की तीसरी ओवर के पांचवें गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को आउट किया. आईपीएल में अर्जुन के डेब्यू विकेट पर कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी.
नेपोटिज्म का लगता था आरोप
अर्जुन के मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद कई लोगों ने नेपोटिज्म का आरोप भी लगाया. लोगों का कहना था कि सचिन का बेटा होने के कारण अर्जुन को यह जगह मिली है. अर्जुन के पहले विकेट के बाद पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने उनको ट्विटर पर बधाई दी और लिखा कि कई लोगों ने भाई-भतीजावाद के लिए उनका मजाक उड़ाया, लेकिन आज रात उन्होंने दिखाया कि उन्होंने अपनी जगह अच्छी कमाई की है. बधाई हो अर्जुन. सचिन तेंदुलकर आपको बहुत गर्व होना चाहिए.
अर्जुन के एक ओवर में 31 रन
पंजाब के खिलाफ अर्जुन ने अपने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया. लेकिन तीसरा ओवर लेकर आये अर्जुन ने 31 रन लुटा दिये. सैम कुरेन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने उनके ओवर में चौकों और छक्कों की बारिश कर दी. पहली गेंद पर कुरेन से छक्का जड़ा, उसके बाद वाइड गेंद आयी. दूसरी गेंद पर चौका तीसरी पर एक रन. फिर स्ट्राइक पर आये भाटिया ने चौका, छक्का, नो बॉल पर चौका और फिर आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ दिया.