LSG vs RCB Weather report: आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में आज (1 मई) लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद हैं. वहीं, इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बूरी खबर सामने आ रही है. इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल, आज लखनऊ में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मैच से ठीक एक घंटे पहले तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
कैसा है मौसम का हाल?
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में शाम 6 बजे से बारिश शुरू हो सकती है. हालांकि बारिश के ज्यादा देर तक होने के बारिश नहीं है. हालांकि, शाम 7 से 8 बजे तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. अगर बादलों का मूवमेंट थोड़ा भी आगे-पीछे हुआ तो मैच जरूर बाधित होगा. फिर गीले आउट फील्ड के चलते भी परेशानी हो सकती है. बता दें कि लखनऊ और बैंगलोर के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे. लेकिन संभव है कि इस वक्त बारिश हो रही हो.
लखनऊ और आरसीबी का अब तक सफर
लखनऊ ने अपने पिछले मैच में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था और पंजाब किंग्स के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की थी. वहीं, आरसीबी को अपने पिछले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि लखनऊ 8 मैचों में से 5 जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. जबकि आरसीबी 8 मैचों में से 4 मैच जीते हैं और इस समय प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है.
कब और कहां देखें मुकाबला?
लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.