आईपीएल के 63वें मुकाबले में (16 मई) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. एक ओर लखनऊ की टीम को पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत मिली थी. वहीं मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक और जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के बारे में बताएंगे.
हेड टू हेड में कौन आगे
आईपीएल इतिहास में मुंबई और लखनऊ के बीच अबतक 2 मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों मैचों में लखनऊ की टीम ने मुंबई को हराया है. ऐसे में आंकड़े के हिसाब से लखनऊ की टीम का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है. हालांकि मुंबई की टीम भी शानदार फॉर्म में चल रही है. ऐसे में दोनों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ की इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. बल्लेबजों को यहां खूब फायदा मिलता है. लेकिन इससे साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाजों को भी खूब फायदा मिलता है. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं. ऐसे में टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
कब और कहां देखें लाइव?
लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 63वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
लखनऊ और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा, यश ठाकुर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, कैमरन ग्रीन, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय