CSK vs GT Dream11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज आज (31 मार्च) होने जा रहा है. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं गुजरात बनाम सीएसके की बेस्ट ड्रीम11 टीम, जो आपको जीता सकती है करोड़ों रुपये.
CSK के खिलाफ गुजरात का पलड़ा भारी
आईपीएल 2023 का पहला मैच चैंपियन हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की सीएसके के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो पिछले सीजन डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. आईपीएल 2022 में गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे और दोनों जीते थे. एक तरफ गुजरात की टीम जीत के इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगी, तो वहीं सीएसके की टीम पिछले सीजन के प्रदर्शन को भूलाकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. ऐसे में मैच कांटे का होगा और पूरा रोमांच देखने को मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. लेकिन जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर कारगर साबित होने लगते हैं. यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन रहा है. यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम मैच जीतने में ज्यादा सफल रही है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित होगा.
सीएसके बनाम जीटी मैच में ऐसी हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर: एमएस धोनी
बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड, केन विलियमसन, शुभमन गिल,
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, बेन स्टोक्स, राशिद खान, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज: तुषार देशपांडे, सिसंडा मगाला, जोशुआ लिटिल
कप्तान: हार्दिक पांड्या
उपकप्तान: रवींद्र जडेजा
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना
डिस्क्लेमर - ड्रीम11 पर टीम बनाना और खेलना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी ऐसे खेलों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.