आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की जबह से रात 9 बजे तक शुरू नहीं हो पाया. एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस को मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है इस दौरान स्टेडियम के बड़े स्क्रीन पर सीएसके के लिए एक खराब खबर फ्लैश कर दी गयी. स्क्रीन पर लिखा आया कि चेन्नई सुपर किंग्स उपविजेता. इस बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाला.
गुजरात को हराकर फाइनल में पहुंची है सीएसके
इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब दो महीने पहले एमएस धोनी की सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया था. सीएसके इस सीजन में 10वीं बार फाइनल में पहुंची है और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए पांचवीं बार खिताब जीतना चाहेगी. जबकि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात अपने खिताब का बचाव करने का इरादा रखेगी. हालांकि क्वालीफायर वन में गुजरात को सीएसके से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
अहमदाबाद में फाइनल की शुरुआत से पहले आयोजन स्थल की एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोग आईपीएल 2023 के फाइनल के फिक्स होने का दावा कर रहे थे. स्टेडियम के विशाल स्क्रीन पर "रनर अप चेन्नई सुपर किंग्स" लिखा हुआ था. तस्वीर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी, जिससे सीएसके के प्रशंसक चिंतित हो गये और गुजरात के फैंस खुश हो गये.
स्क्रीन टेस्टिंग के कारण भी हो सकता है ऐसा
हालांकि जानकारों का कहना है कि शायद बड़े फाइनल से पहले स्क्रीन टेस्टिंग हो रही होगी और इसलिए शायद गुजरात टाइटंस की टीम के लिए भी ऐसा ही चलाया गया होगा. इस सीजन में यह तीसरी बार होगा जब चेन्नई का सामना गुजरात से होगा. पहले गेम में, इसी स्टेडियम में गुजरात ने सीएसके को हराया था. अपने घरेलू मैदान पर सीएसके ने क्वालीफायर वन में हार का बदला लिया. हालांकि क्वालीफायर दो में गुजरात ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनायी.