Delhi Capitals vs Gujarat Giants Live Streaming: आईपीएल 2023 के सातवें मुकाबले में हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस का मुकाबला डेविर वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज (4 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली का यह उनके होम ग्राउंड पर पहला मैच होगा ऐसे में टीम यहां गुजरात के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है. ऐसे में गुजरात की टीम यहां लगातार दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. ऐसे में इस मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे कि आप इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.
कब और कहां देख सकेंगे लाइव
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मैच आज (4 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 'जियो सिनेमा' एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी फायदा हो सकता है. हालांकि शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा मिल सकता है. हालांकि मैच में ओस भी बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में इस मैच में चेज करने वाली टीम को फायदा हो सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, राइली रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ओडियन स्मिथ/मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ