IPL 2023, CSK: आईपीएल 2023 सीजन का आगाज होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटों का समय बचा है. लीग का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले सीएसके की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए. हालांकि, अब सीएसके ने मुकेश की जगह बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज आकाश सिंह (Akash Singh) को अपनी टीम में शामिल किया है.
मुकेश चौधरी पूरे सीजन से बाहर
पिछले सीजन में आईपीएल में डेब्यू करने वाले मुकेश चौधरी स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर रहे हैं, जिस वजह से वह आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं. मुकेश ने पिछले सीजन दीपक चाहर की अनुपस्थिति में सीएसके के तेज गेंदबाजी के आक्रमण का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. मुकेश ने उस सीजन में 13 मुकाबलों में खेलते हुए 26.5 के औसत से कुल 16 विकेट झटके थे. पिछले आईपीएल में उनका 4/46 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, सीएसके ने मुकेश की जगह आकाश सिंह को अपने टीम में शामिल कर लिया है.
कौन है आकाश सिंह?
आकाश सिंह, साल 2020 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 22 की औसत से 7 विकेट झटके थे. इसके अलावा मुकेश आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम तरफ से भी खेल चुके हैं. 20 वर्षीय आकाश ने अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 34.85 के औसत से 7 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट में मुकेश नागालैंड की टीम से खेलते हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैचों में अब तक 10 विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि आकाश को सीएसके टीम ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया.
गुजरात और सीएसके के बीच होगा पहला मुकाबला
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. वहीं, आकाश सिंह को इस मैच में मौका दिया जा सकता है. मुकेश चौधरी अगर टीम का हिस्सा होते तो कप्तान धोनी उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में मौका जरूर देते. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आकाश प्लेइंग 11 में भी मुकेश की जगह ले सकते हैं या नहीं.