आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सीजन में चार शतक जड़कर 800 से अधिक रन बना लिये हैं. ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा है. वहीं राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के बीच पर्पल कैप के लिए जंग जारी है. हालांकि चहल के पास हसरंगा से आगे निकलने का आज आखिरी मौका है.
युजवेंद्र चहल और हसरंगा ने लिये 26-26 विकेट
युजवेंद्र चहल ने अब तक 16 मुकाबलों में 26 विकेट चटकाये हैं. आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने भी 16 मैचों में 26 विकेट चटकाये हैं. लेकिन अच्छी औसत के कारण हसरंगा, चहल से आगे हैं. हसरंगा इस समय पर्पल कैप की सूची में नंबर वन पर हैं. दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं. अगर आज फाइनल मुकाबले में युजवेंद्र चहल एक भी विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो पर्पल कैप पर उनका कब्जा हो जायेगा.

जोस बटलर हैं टॉप स्कोरर
ऑरेंज कैप की बात करें तो जोस बटलर निर्विरोध रूप से इसके दावेदार हैं. कोई भी दूसरा बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. जोस बटलर ने अब तक 16 मैच खेले और उसमें 824 रन बनाये. उन्होंने इस सीजन में चार शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं. उनका उच्चतम स्कोर 116 रहा है. इस सीजन में छक्का लगाने के मामले में भी बटलर सबसे आगे हैं. उन्होंने सीजन में 45 छक्के और 78 चौके लगाये हैं.

जोस बटलर ने जड़ा सीजन में चार शतक
जोस बटलर ने दूसरे क्वालीफायर में आरसीबी के खिलाफ नाबाद 106 रन की पारी खेली. सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम हैं. केएल राहुल ने 15 मुकाबलों में 616 रन बनाये. उन्होंने भी इस सीजन में दो शतक और चार अर्धशतक लगाये हैं. तीसरे नंबर पर एक शतक के साथ क्विंटन डीकॉक हैं, जिन्होंने 508 रन बनाये हैं. टूर्नामेंट में एक और शतक आरसीबी के अनकैप्ड प्लेयर रजत पाटीदार का नाम है.
उमरान मलिक ने फेंकी सीजन की सबसे तेज गेंद
आईपीएल 2022 सीजन में विकेट चटकाने के मामले में वानिंदु हसरंगा और युजवेंद्र चहल के बाद पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा का नाम है. रबाडा ने 13 मुकाबलों में 23 विकेट हासिल किये हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं. मलिक ने 14 मैच खेले और 22 विकेट लिये. सीजन का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी इनके ही नाम है. पांचवें नंबर पर 21 विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं.