27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: महान सुनील गावस्कर ने की हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ, रोहित शर्मा से कर दी तुलना

IPL 2022 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुजरात टाइटंस के खिताब जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की तुलना टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा से कर दी. गावस्कर, हार्दिक के शॉट चयन से काफी प्रभावित हुए.

आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले बहुत से लोगों को हार्दिक पांड्या पर भरोसा नहीं था कि वे नयी टीम गुजरात टाइटंस को इतनी ऊंचाई तक ले जायेंगे. लेकिन आइपीएल खिताब जीतने के साथ ही उनकी चारों ओर तारीफें हो रही हैं. रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर टूर्नामेंट में हार्दिक की कप्तानी और ऑलराउंड प्रदर्शन से बेहद प्रभावित थे.

2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक ने नहीं खेला एक भी मैच

हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में हार्दिक पांड्या की वापसी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सबसे बड़ा सवाल था. उन्होंने 2021 टी-20 विश्व कप के बाद से एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला था और उनकी गेंदबाजी को लेकर कई तरह के संदेह थे. लेकिन हार्दिक ने एक ऑलराउंडर के रूप में सीजन का शानदार समापन किया. उन्होंने टूर्नामेंट में 487 रन बनाये और 7.27 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिये.

Also Read: GT Vs RR IPL 2022 Final: गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 का नया चैंपियन, फाइनल में राजस्थान को 7 विकेट से हराया
फाइनल में हार्दिक ने चटकाये 3 विकेट

हार्दिक पांड्या ने फाइनल में 17 रन देकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीन विकेट लिये. हार्दिक के इस प्रदर्शन ने राजस्थान पर गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभायी. सुनील गावस्कर ने हार्दिक के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह से वे आये हैं, उससे चयन समिति खुश होगी. सभी ने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा था लेकिन किसी ने उन्हें गेंदबाजी करते नहीं देखा था. अब वह कभी-कभी चार ओवर या तीन ओवर लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं, जिससे पता चलता है कि वह 100 प्रतिशत फिट हैं.

हार्दिक के शॉट चयन से प्रभावित हैं सुनील गावस्कर

गावस्कर ने फाइनल के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि वे हार्दिक के शॉट चयन से बहुत प्रभावित थे और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की तरह, कप्तान के रूप में हार्दिक के प्रदर्शन में सुधार हुआ. इसके अलावा शॉट चयन उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में किया. वह लगभग हर चीज पर अपना बल्ला नहीं लगा रहे थे. यह बिल्कुल शानदार था.

Also Read: IPL 2022 Closing Ceremony: आईपीएल समापन समारोह में छाये ए आर रहमान और रणवीर सिंह, देखें तस्वीरें
कप्तान को समझ के साथ करनी होती है बल्लेबाजी

उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट के खेल में आप छक्के की तलाश करते हैं और आउट हो जाते हैं. लेकिन आम तौर पर कप्तानी के साथ ऐसा नहीं कर सकते. जैसा कि रोहित शर्मा के साथ हुआ, उनके लिए छोटा चयन बेहतर हो गया. रोहित भी हार्दिक की तरह तेज खेलते थे, लेकिन जैसे ही उन्हें कप्तानी मिली, उन्होंने भी 70, 80, 100 रन बनाना शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें