इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) और नयी फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा स्पिनर आर साई किशोर (Sai Kishore) ने शादी कर ली है. दोनों खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमों ने बधाई दी है. टिम साउथी ने अपनी गर्लफ्रेंड ब्राया फाही के साथ सात फेरे लिये.
साई किशोर को कोच आशीष नेहरा ने दी खास अंदाज में बधाई
नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी आर साई किशोर को उनकी शादी की बधाई देते नजर आ रहे हैं. मुख्य कोच आशीष नेहरा, साथी खिलाड़ी विजय शंकर, साईं सुदर्शन, वरुण आरोन और गुरकीरत सिंह ने साई किशोर को उनकी शादी की शुभकामनाएं दी.
साई को गुजरात ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा, 2021 में चेन्नई के थे हिस्सा
25 वर्षीय साई किशोर को आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात ने 3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. साई आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. किशोर ने पहली बार तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में खेला और 2017 में प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. पिछले चार वर्षों में किशोर को विभिन्न घरेलू टूर्नामेंटों में सफलता मिली है. घरेलू लीग और टूर्नामेंट में किशोर के प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें 2021 में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि साई किशोर को अभी अपना आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करना बाकी है.
टिम साउथी ने गर्लफ्रेंड के साथ की शादी, शेयर किया फोटो
केकेआर के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अपनी गर्लफ्रेंड ब्राया फाही से शादी कर ली है. दोनों लंबे समय से एक साथ रह रहे थे. साउथी की दो बेटी पहले से है. साउथी ने अपनी शादी की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी. टिम साउथी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, forever. साथ में दिल का इमोजी भी लगाया. टिम साउथी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.