32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

WTC Final के लिए आज एनसीए में कोच राहुल द्रविड़ करेंगे मंथन, चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट पर करेंगे चर्चा

टीम इंडिया के मुख्या कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जुटेगी.

भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सितारे इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में व्यस्त हैं, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारियों के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जुटेगी. भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की की है.

लंदन के द ओवल में सात से 11 जून तक खेले जानेवाले फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विदेशी सरजमीं पर भारत की कुछ यादगार जीत के नायक रहे विकेटकीपर रिषभ पंत जैसे सितारों की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है. टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इन खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढ़ना होगा. इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्व को देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा.

आइपीएल में गेंदबाजों के चोटिल होने का खतरा अधिक

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जिन पांच गेंदबाजों को टीम में जगह मिलना लगभग तय है, उनमें मोहम्मद शमी , उमेश यादव , मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट का नाम शामिल हैं. यह सभी गेंदबाज आइपीएल खेल रहे हैं. एक पूर्व कोच जो भारतीय टीम के सहायक सदस्य रह चुके है ने माना कि तेज गेंदबाजों को लेकर टीम को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइपीएल के दौरान खिलाड़ी अधिक यात्रा करते हैं, जिससे चोट लगने की समस्या ज्यादा होती है.

रहाणे की हो सकती है टीम में वापसी

अय्यर के चोटिल होने से हालांकि अजिंक्य रहाणे की राष्ट्रीय टीम में वापसी हो सकती है.रहाणे ने घरेलू सत्र में 600 से अधिक रन बनाये हैं और मध्यक्रम में टीम को इंग्लैंड की परिस्थितियों के लिए 82 टेस्ट के इस अनुभवी खिलाड़ी से बेहतर विकल्प शायद ही मिले.कोणा भरत बल्ले से और विकेट के पीछे प्रभावित करने में विफल रहे, जिससे लोकेश राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे.

Also Read: DC vs MI Dream 11: दिल्ली और मुंबई के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें