आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मंगलवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भिड़ना है. लगातार चार हार के साथ सीजन की खराब शुरुआत के बाद सीएसके को खुद को ऊपर उठाने की जरूरत होगी. मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी माना है किलगातार चार हार के बाद टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है.
सीनियर खिलाड़ियों से सीएसके को उम्मीद
महेंद्र सिंह धोनी, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर इस संकट को रोकना होगा. सीएसके ने अब तक केवल एक बार 200 से अधिक का स्कोर पोस्ट किया, लेकिन उस मुकाबले में भी उसे हार का सामना करना पड़ा. सीएसके के बल्लेबाजों को आरसीबी के शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा जिसमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज शामिल हैं.
नहीं चल पा रहे ऋतुराज गायकवाड़
पिछली बार के रन मशीन ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी अब तक खामोश है. उन्हें एक बड़ी पारी खेलकर अपना आत्मविश्वास पाना होगा और टीम को एक बेहतर शुरुआत देनी होगी. ऑलराउंडर मोईन अली और शिवम दुबे को भी अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी. हालांकि, उत्साहित आरसीबी सभी मोर्चे पर मजबूत स्थिति में है. आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज अनुज रावत फॉर्म में हैं.
फाफ डु प्लेसिस की शानदार कप्तानी
कप्तान फाफ डू प्लेसिस किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने का काबलियत रखते हैं. अंक तालिका की ओर देखें तो पिछली बार का चैंपियन इस समय सबसे आखिर में खड़ा है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चार में से तीन मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ एक नंबर की रेस में शामिल है. अगर आज आरसीबी जीत जाता है तो वह प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर पहुंच जायेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स : रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, चामा मिलिंद, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.