13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Yoga Day: झारखंड आयुष विभाग के सात दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन हुई योगासन प्रतियोगिता

झारखंड का आयुष विभाग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सात दिनी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. आज तीसरे दिन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कई छोटे-छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया.

21 जून को मनाये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को झारखंड का आयुष विभाग सात दिनों तक मना रहा है. इस सात दिवसीय योग काउंट डाउन कार्यक्रम के तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र में सुबह छह बजे से योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया. इसके बाद जूनियर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. योग प्रोटोकॉल सत्र का संचालन विशेषज्ञ और रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग की फैकल्टी डॉ परिणीता सिंह ने किया.

सूक्ष्म व्यायाम से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

सत्र की शुरुआत सूक्ष्म व्यायाम से की गयी और उसके बाद योगा प्रोटोकॉल के अनुसार आसन, प्राणायाम, शिथिलीकरण और ध्यान कराया गया. इस सत्र में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम मे कल्याणी, श्वेता और जगदीश सिंह ने सहायक की भूमिका निभायी. दूसरे सत्र में जूनियर ग्रुप की योगासन प्रतियोगिता हुई जो दो ग्रुप में विभाजित थी. ये ग्रुप जूनियर ग्रुप 5 से 15 साल और सुपर जूनियर ग्रुप 5 साल से कम थे.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले रांची में आयुष विभाग का 7 दिवसीय योग काउंटडाउन 15 जून से
40 प्रतिभागी हुए शामिल

प्रतियोगिता में सभी को पांच तरह के आसन करने थे. इनमें आगे झुकने वाले आसन, पीछे झुकने वाले आसन, स्ट्रेचिंग, ट्विस्टिंग और संतुलन वाले आसन शामिल थे. बालक और बालिकाओं की प्रतियोगिताएं अलग-अलग हुई. इसमें लगभग 40 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो विभिन्न स्कूलो से आये थे. डॉ अबीता कुमारी (आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कांके, रांची) और डॉ सुप्रिया दास (आयुष कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, गेतलसूद, रांची) ने निर्णायक की भूमिका निभायी.

डॉ अर्चना कुमारी ने किया कार्यक्रम का संचालन

कार्यक्रम का संचालन राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी ने किया. आज के कार्यक्रम में आयुष निदेशालय के निदेशक डॉ फजलुस शमी, राज्ययोग केंद्र के प्रभारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित की उपस्थिति थे. इनके अलावा राहुल कुमार (नोडल ऑफिसर, एनएएम), दिवाकर चंद्र झा (नोडल ऑफिसर, एचडब्ल्यूसी) और अलतमश (सहायक, निदेशालय) उपस्थित थे. कार्यक्रम में बबीता, बंटी, अलका कुमारी, कमलेश, उत्तम, अनीता, मरियम, दीप्ति चांद नागपाल आदि ने सहायक की भूमिका निभायी.

18 जून 2023 का कार्यक्रम

सुबह 6 बजे से 8 बजे तक – रन फॉर योगा एवं अंतरराष्ट्रीय योगा प्रोटोकॉल

शाम 4 बजे से 6 बजे तक – चित्रांकन प्रतियोगिता

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel