लाइव अपडेट
भारत के गेंदबाजों ने पलटा मैच, सेमीफाइनल में टक्कर ऑस्ट्रेलिया से
ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. भारत अब ग्रुप ए के टेबल में टॉप पर है और 4 मार्च को टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य दिया और भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाकर कीवियों की कमर तोड़ दी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की यह लगातार तीसरी जीत है.
न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज आउट, भारत जीत के बेहद करीब
न्यूजीलैंड का नौवों विकेट भी गिर गया है. वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट चटकाकर कीवियों को परेशान किया.
केन विलियमसन आउट, न्यूजीलैंड को सातवां झटका
केन विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा है. 174 के स्कोर पर 42 ओवर में न्यूजीलैंड ने अपने सात बल्लेबाजों को खो दिया है. मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 48 गेंद पर 74 रनों की जरूरत है और भारत को इस मैच को जीतने के लिए 3 विकेट की और जरूरत है.
न्यूजीलैंड को चौथा झटका
न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा है. टॉम लैथम आउट हो गए हैं. लैथम को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब भी 100 से ज्यादा रनों की जरूरत है और उनके पास 15 ओवर शेष बचे हैं. भारत को खेल पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ और विकेट जल्दी-जल्दी चटकाने होंगे.
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, मिशेल आउट
डेरिल मिशेल को आउट कर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया है. 100 रन के अंदर न्यूजीलैंड ने अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. नये बल्लेबाज के रूप में टॉप लैथम क्रीज पर आए हैं.
चक्रवर्ती ने विल यंग को भेजा पवेलियन, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका
न्यूजीलैंड को दूसरा बड़ा झटका जादुई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दिया है. उन्होंने विल यंग को 22 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. डेरिल मिशेल नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हैं.
हार्दिक पांड्या ने दिया न्यूजीलैंड को पहला झटका
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड को पावर प्ले में ही पहला झटका दिया है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को अक्षर पटेल के हाथों कैच करा दिया. रचिन ने 12 गेंद पर 6 रन बनाए. न्यूजीलैंड को पहला झटका 17 के स्कोर पर लगा.
भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 250 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने बेहद खराब शुरुआत के बाद भी न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने 3 के स्कोर पर अपने तीन टॉप बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट गंवा दिया था. उसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की. श्रेयस ने 79 और अक्षर ने 42 रनों की पारी खेली और टीम को संकट से उबारा. बाद में हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की तेज पारी खेल टीम को 249 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
भारत को सातवां झटका, रवींद्र जडेजा आउट
रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को सातवां झटका लगा है. मैट हेनरी की गेंद पर केन विलियमसन ने हवा में उड़ते हुए उनका शानदार कैच पकड़ा. जडेजा 20 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. नये बल्लेबाज के रूप में मोहम्मद शमी क्रीज पर आए हैं.
भारत का स्कोर 200 के पार
43 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 202 रन है. भारत ने इस बीच अपने 6 विकेट गंवाए है. सबसे बड़ी साझेदारी चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच हुई. दोनों ने 98 रन जोड़े. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे हुए हैं.
शतक से चूके श्रेयस अय्यर, भारत को पांचवां झटका
श्रेयस अय्यर शतक से चूक गए हैं. वह 79 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत को पांचवां झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आए है. भारत को पांचवां झटका 172 के स्कोर पर लगा है.
भारत को चौथा झटका, अक्षर अर्धशतक से चूके
अक्षर पटेल अर्धशतक से चूक गए हैं. वह 42 रन बनाकर रचिन रवींद्र की गेंद पर आउट हो गए हैं. केन विलियमसन ने उनका शानदार कैच लपका. अक्षर ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर केएल राहुल आए हैं.
भारत का स्कोर 50 के पार
16वें ओवर में भारत ने 50 का स्कोर पार किया. तीन शुरुआती झटकों से उबरते हुए टीम की रनों की गति काफी कम हो गई है. अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर जमे हुए हैं, लेकिन रनों की गति नहीं बढ़ पा रही है. 16वें ओवर में 50 से अधिक गेंद बाद एक बाउंड्री आई है, जो अक्षर के बल्ले से निकली है.
भारत की शुरुआत खराब, 6 ओवर के अंदर तीन झटका
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 6 ओवर के अंदर तीन झटका लग चुका है. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल के बाद विराट कोहली भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. कोहली 14 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
भारत को 6ठे ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 17 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए. रोहित को जैमीसन ने विल यंग के हाथों कैच आउट कराया.
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/1
4 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 17 रन है. ओपनर शुभमन गिल 7 गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए.
शुभमन गिल हुए आउट
हेनरी की पांचवी गेंद पर शुभमन गिल LBW हो गए. 7 गेंद पर 2 रन बनाकर पवेलियन के लिए वापस लौट गए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली क्रीज पर आए.
पहले ओवर में 6 रन
रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा. पहले ओवर में भारत का कुल स्कोर 6 रन है.
रोहित शर्मा ने 10वीं बार हारा टॉस
भारत की झोली में इस बार भी टॉस नहीं गिरा. भारत ने विश्व कप 2023 से लेकर अभी तक कुल 13 बार टॉस हारा है. वहीं, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की 10वीं बार हार है.
ODI मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 - मई 1999)- 12 बार
पीटर बोरेन (मार्च 2011 - अगस्त 2013)- 11 बार
रोहित शर्मा (नवंबर 2023 - मार्च 2025)- 10 बार
रोहित शर्मा ने 10वीं बार हारा टॉस
भारत की झोली में इस बार भी टॉस नहीं गिरा. भारत ने विश्व कप 2023 से लेकर अभी तक कुल 13 बार टॉस हारा है. वहीं, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की 10वीं बार हार है.
एकदिवसीय मैचों में किसी कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारना
ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 - मई 1999)- 12 बार
पीटर बोरेन (मार्च 2011 - अगस्त 2013)- 11 बार
रोहित शर्मा (नवंबर 2023 - मार्च 2025)- 10 बार
रोहित शर्मा ने 10वीं बार हारा टॉस
भारत की झोली में इस बार भी टॉस नहीं गिरा. भारत ने विश्व कप 2023 से लेकर अभी तक कुल 13 बार टॉस हारा है. वहीं, कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की 10वीं बार हार है.
ODI मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान
ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 - मई 1999)- 12 बार
पीटर बोरेन (मार्च 2011 - अगस्त 2013)- 11 बार
रोहित शर्मा (नवंबर 2023 - मार्च 2025)- 10 बार
न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव
कप्तान मिचेल सैंटनर ने टीम में एक बदलाव किया है. ड्वेन कॉन्वे की जगह प्लेइंग-11 में डेरिल मिचेल को जगह मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के
न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेस सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. भारत ने लगातार 13वीं बार एकदिवसीय क्रिकेट में टॉस हारा है.
जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी
न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. वहीं हारने वाली टीम का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड- विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के.
शमी को मिल सकता है आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम शमी को आराम दे सकती है. उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है. इसके अलावा, तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षित टीम में मौजूद रहेंगे. साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मौजूद रहेंगे.
विराट कोहली का 300वां वनडे
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे. कीवियों के खिलाफ ही अपनी 200वीं पारी में कोहली ने शतकीय पारी खेला था. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में किंग कोहली ने शतक जड़ा था. ऐसे में एक बार फिर उनसे विराट पारी की उम्मीद की जा रही है.
विराट कोहली का 300वां वनडे
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे. कीवियों के खिलाफ ही अपनी 200वीं पारी में कोहली ने शतकीय पारी खेला था. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुकाबले में किंग कोहली ने शतक जड़ा था. ऐसे में एक बार फिर उनसे विराट पारी की उम्मीद की जा रही है.
IND vs NZ Live: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड- मिशेल सेंटनर (कप्तान), केन विलियमसन, विल यंग, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ.