FIH Hockey Pro League: भारतीय टीम शुक्रवार (10 मार्च) को जब यहां एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग मुकाबले में विश्व चैंपियन जर्मनी के सामने होगी, तो उसकी निगाहें नयी शुरुआत करने पर लगी होगी. स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय टीम जनवरी में हुए विश्व कप के अंतिम-16 से बाहर हो गयी थी. टूर्नामेंट में छह गोल से संयुक्त तीन शीर्ष स्कोरर में से एक भारतीय कप्तान ने कहा, 'इस चरण में प्रत्येक मैच हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है, विशेष कर तब जब प्रतिद्वंद्वी टीमें ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी हों.
हमारा ध्यान एशियाई खेलों पर: हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने आगे कहा, 'हालांकि, यह हमारे लिए अच्छा है कि हमें इतने चुनौतीपूर्ण मैच खेलने को मिल रहे हैं, क्योंकि हमारा ध्यान एशियाई खेलों पर लगा है, इसलिए हम सुनिश्चित करेंगे कि हम इस तरह के मैच खेल कर बतौर टीम सुधार करें और भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. विश्व कप में भारत ने सर्कल के अंदर कई बार सेंध लगायी, लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं कर पाया.' उन्होंने कहा, बेंगलुरु में शिविर में हमने इसके बारे में बात की और इस पर काम किया.
ग्राहम रीड से अलग होने के बाद पहला मैच खेलेगा भारत
ग्राहम रीड के टीम से अलग होने के बाद यह भारत का पहला मैच है. क्रेग फुल्टन को टीम का कोच नियुक्त किया गया, लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी के मैचों के बाद टीम से जुड़ने की संभावना है. अंतरिम कोच डेविड जॉन और बीजे करियप्पा चार मैचों में टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. बता दें कि पिछले साल नवंबर में FIH हॉकी प्रो लीग में जर्मनी ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी. उन्होंने बेल्जियम के खिलाफ कड़े मुकाबले में 3-2 से जीत हासिल की, जबकि उन्होंने अर्जेंटीना को 3-0 से हराया था. वहीं, राउरकेला सभी छह मैचों की मेजबानी करेगा, जहां भारत, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया दो बार एक-दूसरे से खेलेंगे.
हॉकी प्रो लीग मैच शेड्यूल
10 मार्च- भारत बनाम जर्मनी, शाम 7 बजे
11 मार्च- ऑस्ट्रेलिया बनाम जर्मनी, शाम 7 बजे
12 मार्च- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7 बजे
13 मार्च- भारत बनाम जर्मनी, शाम 7 बजे
14 मार्च- जर्मनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7 बजे
15 मार्च- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7 बजे