FIH Hockey Pro League Live Streaming: भारतीय पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार (10 मार्च) से ओडिशा के राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में एफआईएच प्रो लीग 2022-23 में नयी शुरुआत करेगी. इस दौरान भारतीय टीम मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी और राष्ट्रमंडल चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. राउरकेला में आगामी चरण में भारत, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया दो बार आमने-सामने होंगे. तो आइए जानते हैं आप प्रो लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.
जर्मनी से होगा भारत का पहला मुकाबला
हॉकी प्रो लीग में भारत का पहला मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी से होगा. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं, भारत के नए दक्षिण अफ्रीकी मुख्य कोच क्रेग फुल्टन की परिक्षा होगी, जिन्होंने ओडिशा में खेले गए एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई ग्राहम रीड की जगह ली थी. जहां भारत क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा था. बता दें कि भारत एफआईएच प्रो लीग 2021-22 में तीसरे स्थान पर रहा था. यह प्रतियोगिता में अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन.
FIH प्रो लीग अंक तालिका में चौथे स्थान पर भारत
बता दें कि भारत ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी FIH प्रो लीग 2022-23 शुरू की और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में न्यूजीलैंड और स्पेन की मेजबानी की. भारत ने न्यूजीलैंड को अपने दोनों मुकाबलों में हराया, जबकि स्पेन के खिलाफ एक हार और एक ड्रॉ रहा. भारतीय टीम वर्तमान में चार मैचों में आठ अंकों के साथ FIH प्रो लीग अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. जबकि जर्मनी के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं और वह तालिका में पांचवें स्थान पर है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया चार मैचों में चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर है.
कब और कहां देखें लाइव?
भारत बनाम जर्मनी हॉकी प्रो लीग मैच राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. हॉकी प्रो लीग 2022-23 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण भारत में Star Sports Select 2 और Star Sports Select 2 HD TV चैनलों पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
भारतीय हॉकी टीम
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, पवन
डिफेंडर: हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), जुगराज सिंह, नीलम संजीप एक्स, जरमनप्रीत सिंह, सुमित, मनजीत, मनप्रीत सिंह
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, विष्णुकांत सिंह, दिलप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, राज कुमार पाल
फॉरवर्ड: एस कार्थी, सुखजीत सिंह, अभिषेक, गुरजंट सिंह
हॉकी प्रो लीग मैच शेड्यूल
10 मार्च- भारत बनाम जर्मनी, शाम 7 बजे
11 मार्च- ऑस्ट्रेलिया बनाम जर्मनी, शाम 7 बजे
12 मार्च- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7 बजे
13 मार्च- भारत बनाम जर्मनी, शाम 7 बजे
14 मार्च- जर्मनी बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7 बजे
15 मार्च- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 7 बजे