IML 2025: रविवार, 16 मार्च को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल मुकाबला खेला गया. भारत ने लीग के पहले सीजन में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. लेकिन इसी मैच के दौरान भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि स्थिति को संभालने के लिए अंपायर और वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा को हस्तक्षेप करना पड़ा. Yuvraj Singh vs Tino Best in IML.
घटना खेल की दूसरी पारी के 13वें ओवर के बाद की है, जब टीनो बेस्ट ने अपना ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर जाने की कोशिश की. इस पर युवराज सिंह ने तुरंत अंपायर से शिकायत की कि टीनो को मैदान पर रहना चाहिए. अंपायर ने टीनो को वापस बुला लिया, जिससे वह काफी नाराज हो गए. टीनो गुस्से में युवराज की ओर बढ़े और दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर उंगलियां उठाते और तीखे शब्दों का आदान-प्रदान करते नजर आए. IND M vs WI M
मामला गर्माता देख अंपायर तुरंत बीच में आए, लेकिन माहौल बिगड़ता देख वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. लारा ने दोनों खिलाड़ियों को शांत करने की कोशिश की और स्थिति को संभाला. हालांकि, इस घटना से दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम में भी तनाव का माहौल बन गया. International Masters League.
युवराज सिंह ने इस विवाद के बावजूद 11 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाए और अपनी टीम को 17.1 ओवर में 149 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग के पहले संस्करण का खिताब अपने नाम किया. युवराज सिंह की बेहतरीन पारी के अलावा अंबाती रायडू ने शानदार नाबाद पारी खेली, जिससे टीम को जीत में मदद मिली.
भारतीय टीम की शुरुआत अंबाती रायडू और कप्तान सचिन तेंदुलकर के बीच शानदार ओपनिंग स्टैंड से हुई, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 47 गेंदों पर 67 रन जोड़े. तेंदुलकर ने 25 (18) रन की तेज पारी खेली, जबकि रायडू ने एक छोर संभाले रखा और अपनी शानदार 74 (50) रन की पारी से टीम को जीत की कगार पर पहुंचा दिया.
इससे पहले, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लेंडल सिमंस (41 गेंदों पर 57) और ड्वेन स्मिथ (35 गेंदों पर 45) की शानदार पारियों की बदौलत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवरों में 148/7 रन बनाए. भारत की ओर से विनय कुमार ने तीन ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि शाहबाज नदीम (12 रन देकर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए. फाइनल में अंबाती रायडू को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
नाती-पोते खिलाने वाली उम्र में क्रिकेट डेब्यू, इस खिलाड़ी ने तो कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया
BCCI में बड़े बदलाव की आहट, बुमराह और शमी को भला-चंगा करने वाले ने दिया इस्तीफा, लाइन में और भी…
IML 2025 फाइनल जीतने के बाद इमोशनल हुए सचिन, कहा- मैदान पर हर पल ऐसा लगा जैसे…