21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाती-पोते खिलाने वाली उम्र में क्रिकेट डेब्यू, इस खिलाड़ी ने तो कमाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया

Andrew Brownlee: क्रिकेट में खिलाड़ी आमतौर पर 40 साल की उम्र को खेलने की अधिकतम मानते हैं. उसके बाद रिटायरमेंट लेना स्वाभाविक होता है. लेकिन एक खिलाड़ी ने 62 वर्ष की उम्र में डेब्यू कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. Oldest Debutant in Cricket.

Andrew Brownlee: क्रिकेट की दुनिया में आमतौर पर खिलाड़ी 40 की उम्र तक रिटायर हो जाते हैं, क्योंकि उम्र के साथ थकान और प्रदर्शन में गिरावट आना स्वाभाविक है. युवा खिलाड़ियों के जोश और ऊर्जा के आगे उम्रदराज खिलाड़ी टिक नहीं पाते. लेकिन क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने नाती-पोते खिलाने की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इतिहास रच दिया. मार्च 2025 में कोस्टा रिका के खिलाफ खेलते हुए फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रयू ब्राउनली (Andrew Brownlee) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. 62 वर्षीय ब्राउनली ने 60 साल की उम्र पार करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20I) खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया. Oldest Cricketer Debutant.

क्रिकेट मैगजीन विजडन (Wisden) के अनुसार, ब्राउनली ने इस दौरे पर तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच खेले. उन्होंने तीनों मैचों में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 1, 2 (नाबाद)* और 3 (नाबाद)* रन बनाए. ब्राउनली ने अपने दूसरे मैच में मध्यम गति (medium pace) से गेंदबाजी भी की और एक ओवर फेंका. उन्होंने अपना आखिरी मैच 12 मार्च 2025 को खेला, जब उनकी उम्र 62 साल और 147 दिन थी. अगर ब्राउनली भविष्य में दोबारा खेलते हैं, तो वे इस सूची में और ऊपर पहुंच सकते हैं.

फॉकलैंड आइलैंड्स का ऐतिहासिक डेब्यू

फॉकलैंड आइलैंड्स ने 10 मार्च 2025 को कोस्टा रिका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली 106वीं टीम बन गए. इस मुकाबले में फॉकलैंड आइलैंड्स की टीम के सभी 11 खिलाड़ी 31 वर्ष से अधिक उम्र के थे. इनमें से दो को छोड़कर बाकी सभी की उम्र 40 वर्ष से अधिक थी. टीम में तीन खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने 56 साल की उम्र पार कर ली थी, लेकिन उनमें से भी कोई ब्राउनली जितना सीनियर नहीं था.

सबसे उम्रदराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?

ब्राउनली ने पुरुष क्रिकेट में सबसे उम्रदराज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के उस्मान गोकरे (Osman Goker) के नाम था, जिन्होंने 2019 के कॉन्टिनेंटल कप (Continental Cup) के दौरान रोमानिया के खिलाफ मैच खेला था. तब कुछ तुर्की खिलाड़ियों को वीजा न मिलने की वजह से टीम ने उन खिलाड़ियों को खिलाया था, जिन्हें आमतौर पर प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता था.

हालांकि, सभी जेंडर (पुरुष और महिला) के मुकाबले में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड गिब्राल्टर (Gibraltar) की विकेटकीपर सैली बार्टन (Sally Barton) के नाम है. बार्टन ने 2024 में अपने 67वें जन्मदिन के साल में कुल छह मैच खेले थे. दूसरे नंबर पर फिलिपा स्टाहेलिन आती हैं, उन्होंने 63 साल की उम्र में डेब्यू किया था. ब्राउनली इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं.

वहीं भारत की बात करें तो रुस्तमजी जमशेदजी (Rustomji Jamshedji) जैसे दिग्गज क्रिकेटर ने 41 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वहीं पाकिस्तान के मीरान बख्श (Miran Bakhsh) ने भी उम्रदराज होने पर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि पुरुष क्रिकेटरों में ब्राउनली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं.

16 मार्च, 2025 तक के सबसे उम्रदराज 5 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

उम्र (वर्ष-दिन)खिलाड़ीटीमविपक्षी टीमस्थानवर्ष
67 साल 206 दिनसैली बार्टन (Sally Barton)गिब्राल्टर महिलाजर्सी महिलागिब्राल्टर2024
63 साल 105 दिनफिलिपा स्टाहेलिन (Philippa Stahelin)ग्वेर्नसे महिलानॉर्वे महिलाओस्लो2024
62 साल 147 दिनएंड्रयू ब्राउनली (Andrew Brownlee)फॉकलैंड आइलैंड्स पुरुषकोस्टा रिका पुरुषगुआसिमा2025
62 साल 28 दिनमौली मूर (Molly Moore)केमैन आइलैंड्स महिलामैक्सिको महिलापोकोस डी कालदास2024
59 साल 181 दिनउस्मान गोकरे (Osman Goker)तुर्की पुरुषरोमानिया पुरुषइलफोव काउंटी2019

IPL 2025: शुरुआत से पहले ही KKR को लगा तगड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर

BCCI में बड़े बदलाव की आहट, बुमराह और शमी को भला-चंगा करने वाले ने दिया इस्तीफा, लाइन में और भी…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel