29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC Points Table में भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज कर यहां पहुंची टीम इंडिया

WTC Points Table: इंग्लैंड पर रविवार को सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर दो पर पहुंच गया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है.

WTC Points Table: भारत ने रविवार राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे निकल गया है. भारत ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराया. यह पहली बार है जब टीम इंडिया 400 रन या उससे अधिक के अंतर से जीती हो. भारत ने 2021 में न्यूजीलैंड पर 372 रनों से जीत दर्ज की थी, जो इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत थी. इस जीत की मदद से भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अब डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है.

अंक तालिका में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया
अंक तालिका में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर काबिज है. भारत के दूसरे नंबर पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है. न्यूजीलैंड के अंक प्रतिशत 75 हैं. वहीं, भारत के अंक प्रतिशत 59.52 और ऑस्ट्रेलिया के अंक प्रतिशत 55 है. भारत पिछले दो बार लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचनी वाला पहला देश है. पहली बार भारत को फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था, जबकि दूसरे बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

IND vs ENG: रांची टेस्ट में नहीं खेलेंगे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बीसीसीआई ने दिया आराम: WTC Points Table में भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज कर यहां पहुंची टीम इंडिया

122 रन पर ढेर हो गई इंग्लैंड की टीम
मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल के नाबाद दोहरे शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेट के दम पर भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 122 रनों पर ढेर कर दिया. भारत ने मेहमान टीम को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और नंबर 10 के बल्लेबाज मार्क वुड के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. खेल के चौथे दिन अंतिम सत्र में आठ विकेट गिरे. अंतिम विकेट के रूप में जडेजा ने मार्क वुड को 33 रन पर आउट किया.

रवींद्र जडेजा ने चटकाए 5 विकेट
जडेजा ने वुड को आउट करने के बाद पिच को चूमा. इंग्लैंड ने चाय से पहले ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया. पहली पारी के शतकवीर बेन डकेट रन आउट हुए. उसके बाद रवींद्र जडेजा ने मध्यक्रम को धराशायी कर दिया. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने सीरीज में अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा है. कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ बहादुरी दिखाने का प्रयास किया, लेकिन कुलदीप ने उन्हें 15 के स्कोर पर पगबाधा आउट कर दिया. वह अपना 100वां टेस्ट खेल रहे थे.

IND vs ENG: एमएस धोनी की आ जाएगी याद, देखें युवा ध्रुव जुरेल ने कैसे किया बेन डकेट को रन आउट: WTC Points Table में भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज कर यहां पहुंची टीम इंडिया

जायसवाल ने जड़े 12 छक्के
भारत की दूसरी पारी युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम रही. मैच के तीसरे दिन शतक जड़ने के बाद जायसवाल रिटायर्ड हर्ट हो गए. लेकिन चौथे दिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद वह फिर से क्रीज पर आए और धमाल मचाना शुरू कर दिया. उन्होंने 236 गेंदों में 214 रन बनाए. जिसमें 14 चौके और 12 छक्के लगाए. दूसरे छोर पर सरफरान ने भी अपना दूसरा अर्द्धशतक पूरा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें