32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WTC Points Table: एजबेस्टन टेस्ट में भारत की हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में बड़ा बदलाव

टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में ऊपर आने का एक और मौका गंवा दिया. मंगलवार को इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में भारत को सात विकेट से हरा दिया. जो रूट और जॉनीबेयरस्टो ने नाबाद शतकीय पारी खेली. दोनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे भारतीय गेंदबाज कहीं टिक ही नहीं पाये.

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन सात विकेट से हार गयी. जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने नाबाद शतक बनाकर मेजबान टीम को जोरदार जीत दिलायी. यह इंग्लैंड की घरेलू सरजमीं पर लगातार चौथी जीत है और कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में भी लगातार चौथी जीत है. इस जीत में इंग्लैंड के अति आक्रामक दृष्टिकोण की भूमिका थी. वहीं भारतीय बल्लेबाजी शीर्ष क्रम फिर नाकाम रही.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश

दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. केवल चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ही थे, जिन्होंने अर्धशतक बनाया. वहीं, दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय उचित रणनीति और योजनाओं की कमी देखने को मिली. क्रिकेट के जानकारों ने एजबेस्टन में भारत की शर्मनाक हार के पीछे इन बड़े कारणों को गिनाया. बड़े नाम वाले खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पाये. ऐसे में कई युवा खिलाड़ी हैं, जिन पर इस भारतीय टीम का भविष्य टिका हुआ है.

Also Read: IND vs ENG, 5th Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा महान कपिल देव का यह रिकॉर्ड, हासिल की एक और उपलब्धि
राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में तीसरी टेस्ट हार

यह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में एक दूर टेस्ट मैच में लगातार तीसरी हार है. जो टेस्ट के दिग्गज द्रविड़ के लिए चिंता का एक कारण होगा. इस हार के बाद टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में अपने अंक प्रतिशत में सुधार करने का एक मौका भी गंवा दिया. WTC के इस चक्र में भारत अब 4 मैच हार चुका है, 6 जीते और 2 ड्रॉ रहा है. वे 53.47 अंक प्रतिशत के साथ पाकिस्तान से एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः शीर्ष दो पदों पर काबिज हैं और डब्ल्यूटीसी के इस दूसरे चक्र में फाइनल में जगह बनाने को तैयार हैं. इंग्लैंड की फॉर्म में शानदार तेजी ने अब उन्हें लगातार 4 मैच जीतते हुए देखा है और इसने उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में 7वें स्थान पर ला दिया है. अब उनकी झोली में 5 जीत, 7 हार और 4 ड्रॉ हैं और उनके प्रतिशत अंक 33.33 हैं. पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है.

Also Read: ENG vs IND: भारत नहीं रच पाया इतिहास, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
न्यूजीलैंड आठवें नंबर पर

पिछले साल का चैंपियन न्यूजीलैंड आठवें नंबर पर काबिज है. न्यूजीलैंड ने अब तक दो मैच जीते हैं, जबकि छह गंवाये हैं. एक मैच ड्रॉ रहा. वेस्टइंडीज चार जीत और तीन हार के साथ भारत से एक पायदान नीचे पांचवें नंबर पर है. श्रीलंका तीन जीत और उतनी ही हार के साथ छठे नंबर पर है. नौवें नंबर पर बांग्लादेश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें