30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई टीम को नहीं मिली लॉर्ड्स में प्रवेश की अनुमति, हो गया बड़ा विवाद

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर अभ्यास की अनुमति नहीं मिली. कमिंस इसके बाद काफी नाराज दिखे और इसे टीम का अपमान बताया. ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है. भारत की टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ यहां एक मैच खेलेगी.

WTC Final: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कैंप को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी ट्रेनिंग योजनाओं में बड़ा झटका तब लगा, जब टीम को कथित तौर पर लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी गई. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को बताया गया था कि 11 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल के लिए लॉर्ड्स में ट्रेनिंग ग्राउंड उपलब्ध नहीं है. हालांकि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को मिली अस्वीकृति के पीछे का सटीक कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह भी बताया गया है कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के सदस्य उसी स्थान पर ट्रेनिंग कर रहे थे.

स्टेडियम में प्रवेश की क्यों नहीं मिली अनुमति

फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम को रोककर लॉर्ड्स में ट्रेनिंग की अनुमति दी गई थी. यहा से पैट कमिंस की आर्मी को बाहर निकाल दिया गया था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि WTC फाइनल 11 जून से शुरू हो रहा है, जबकि भारतीय टीम 20 जून से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट नहीं खेलेगी. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच है, जो 10 जुलाई से शुरू होगा. फिर भी ऑस्ट्रेलिया को वहां प्रैक्टिस की अनुमति नहीं दी गई.

रविवार को मिला लॉर्ड्स में प्रैक्टिस का मौका

शुरुआत में प्रवेश की अनुमति न दिए जाने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अंततः रविवार को मैदान पर स्वयं को परखने का अवसर मिला. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बाद में अपनी टीम की तैयारियों, योजनाओं और लॉर्ड्स में खेलते समय उन्हें लगातार मिलने वाले दुर्व्यवहार के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आज सुबह स्टेडियम का यह सबसे अच्छा संस्करण है. यहां कोई नहीं है, जो बहुत अच्छी बात है. मुझे यकीन है कि इस बार यह ज्यादा सभ्य होगा.’ कमिंस की टीम ने रविवार को लॉर्ड्स में अभ्यास किया और खुद को वहां की परिस्थितियों से वाकिफ कराने का प्रयास किया.

अपने गेंदबाजों पर ऑस्ट्रेलिया को पूरा भरोसा

स्टेडियम में प्रवेश से रोके जाने के बाद कप्तान कमिंस ने कहा, ‘एशेज श्रृंखला के मध्य में चीजें काफी गरमा गई थीं, लेकिन मुझे लगता है कि उनमें से बहुतों ने सबक सीख लिया होगा और मुझे यकीन है कि वे बहुत विनम्र होंगे.’ पैट कमिंस WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे, जिसमें मिशेल स्टार्क , जोश हेजलवुड और नाथन लियोन जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे. ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सीम-बॉलिंग विकल्प होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें…

WTC Final: इन खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को ललकार रहा दक्षिण अफ्रीका, देखें प्रोफाइल

WTC Final: ऑस्ट्रेलियाई दस्ते में हैं ये खतरनाक खिलाड़ी, यहां देखें उनका प्रोफाइल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel