13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC 2021 Final : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने रचायी शादी, देखें तसवीरें

India vs New Zealand, Henry Nichols married, WTC 2021 Final, see pictures भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनू से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साथ साउथंपटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है, तो भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनू से 22 जून के बीच इंग्लैंड के साथ साउथंपटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. न्यूजीलैंड की टीम पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है, तो भारतीय टीम दो जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स शादी के बंधन में बंधे गये हैं. उन्होंने अपनी शादी की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तसवीर पोस्ट कर दी है. निकोल्स ने अपनी गर्लफ्रेंड लूसी से शादी की. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

Undefined
Wtc 2021 final : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने रचायी शादी, देखें तसवीरें 4

निकोल्स को सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले निकोल्स ने अपने फैन्स को बड़ी खुशखबरी दी. जैसे ही न्यूजीलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी शादी की जानकारी दी, वैसे ही उनके फैन्स लगातार बधाई देने लगे.

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैं निकोल्स

29 साल के निकोल्स न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैं. उन्होंने 12 फरवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की. 3 जनवरी 2021 से ओवल में खेले गये दूसरे टेस्ट में निकोल्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में शानदार 157 रन बनाये थे. उस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने पारी और 176 रन से जीता था.

Undefined
Wtc 2021 final : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने रचायी शादी, देखें तसवीरें 5

निकोल्स का कैरियर

निकोल्स ने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से 37 टेस्ट, 52 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें निकोल्स ने टेस्ट में 7 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से 2152 रन बनाये हैं. जबकि वनडे में 1 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 1409 रन बनाये हैं. टी20 में निकोल्स ने केवल 19 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel