36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: आरसीबी ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज का फैसला, प्लेऑफ में जाने का मौका, देखें प्लेइंग XI

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के मंगलवार के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई पहले बल्लेबाजी करेगी. मुंबई पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. आरसीबी के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग के मंगलवार के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. जबकि, आरसीबी के पास आज का मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का आखिरी मौका है. जैसे ही आरसीबी जीतेगी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरी टीम बन जाएगी. कप्तान स्मृति मंधाना को आज आगे आकर नेतृत्व करना होगा और उनकी टीम को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि मुंबई से बड़ा लक्ष्य मिलने की उम्मीद है.

WPL 2024: आरसीबी के लिए जीत जरूरी

टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि हम पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहेंगे. यह ताजा विकेट है. यह जानना अच्छा होगा कि हम किस लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में एक रन से हारना काफी दुखद था. यह कठिन था, जिस तरह से हमने खेला, एक रन हमें परिभाषित नहीं करता है. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली. हमें तीनों विभागों में अच्छा होना होगा. यह मुकाबला हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

WPL 2024: हरमनप्रीत पहले बल्लेबाजी करना चाहती थी

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा हम पहले से ही बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम देखना चाहते थे कि यह कैसे होता है. यह एक नया दिन है, नया खेल है. हमें पहली गेंद से शुरुआत करनी होगी. टीम में इतने सारे मैच विजेताओं का होना सम्मान की बात है. टीम में एक बदलाव किया गया है. यास्तिका भाटिया की तबीयत ठीक नहीं है, उनकी जगह प्रियांका बाला को टीम में शामिल किया गया है.

WPL 2024: प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस : हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, प्रियंका बाला (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह.

WPL 2024: पिच रिपोर्ट

आज जिस पिच पर मुकाबला खेला जा रहा है कि वह अरुण जेटली स्टेडियम की एक नई पिच है. पिच सख्त और अच्छी तरह से तैयार दिख रही है. बल्लेबाजों के पास इसमें करने के लिए काफी कुछ होगा. तेज गेंदबाजों को उन लाइनों के बारे में बहुत खास रहना होगा. आरसीबी अगर आज का मुकाबली जीत जाती है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे. उसके जीतने के बाद यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स बाहर हो जाएंगी. क्योंकि सभी मुकाबलों के बाद केवल 6 अंक हैं और गुजरात के 4 अंक हैं, जिस एक मुकाबला और खेलना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें