7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Women’s T20 World Cup: कल पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कौन है किस पर भारी और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

India vs Pakistan Women's T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम रविवार 12 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे मुकाबला शुरू होगा.

Women’s T20 World Cup Ind vs Pak: दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार (10 फरवरी) से महिला टी20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन का आगाज हो गया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला रविवार (12 फरवरी) को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जायेगा. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी जबकी बिस्माह मारूफ पाकिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

पाकिस्ता के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही है. भारत ने इस दौरान 10 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 3 जीत आयी हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. बता दें कि इस विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच 17 दिन में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेला जाएगा. 

कब और कहां देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान मैच

भारत-पाकिस्तान मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में 12 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी.

Also Read: IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच पर मंडराए संकट के बादल, धर्मशाला से छिन सकती है मेजबानी, जानिए क्या है वजह
भारतीय टीम स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

पाकिस्तान टीम स्क्वाड

बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आईशा नसीम, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नाशरा संधु, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमस, सादिया इकबाल, सिद्रा अमीन, सिद्रा नवाज, तूबा हसन

Sanjeet Kumar
Sanjeet Kumar
A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel