29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शर्मा की जायेगी टी20 कप्तानी? चयन समिति को बर्खास्त करने के बाद ये हो सकता है BCCI का अगला कदम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में करारी हार के बाद बीसीसीआई ने एक कड़ा फैसला करते हुए राष्ट्रीय सीनियर पुरुष चयन समिति को भंग कर दिया. चेतन शर्मा इस समिति के अध्यक्ष थे. जबकि हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) इसके सदस्य थे.

बीसीसीआई ने एक शुक्रवार को एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. बीसीसीआई ने चयन समिति के पांच पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदक करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

रोहित की जा सकती है कप्तानी

अब माना जा रहा है कि बीसीसीआई टी20 टीम के लिए एक अलग कप्तान पर विचार कर रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि रोहित शर्मा अब केवल वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रह जायेंगे. क्रिकेट के जानकर लगातार इसका सुझाव दे रहे हैं कि तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखे जा सकते हैं. हार्दिक पांड्या टी20 कप्तान के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने टीम की कप्तानी भी की है.

Also Read: वर्ल्ड कप में हार के बाद जा सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी ? टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने सुझाये दो नाम
हार्दिक पांड्या बन सकते हैं कप्तान

न्यूजीलैंड दौरे पर भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक के हाथ में कमान सौंपा गया है. बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत की करारी हार के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद उन्हें टेस्ट और वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया और रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया. टीम को रोहित शर्मा ने इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें थी, लेकिन वह उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये.

कप्तानी से हटाने की क्यों उठी मांग

भारत की हार के बाद रोहित की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है. रोहित ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान लगभग एक ही टीम पर भरोसा किया, जबकि बेंच पर काफी युवा खिलाड़ी भी मौजूद थे. केएल राहुल के लगातार फ्लॉप रहने के बावजूद उनको हर मैच में मौका देना रोहित का भारी पड़ा. रोहित का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में खराब ही रहा. टीम की प्लेइंग इलेवन में 30 साल या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों की संख्या अधिक थी. इसे भी हार का एक कारण माना गया.

Also Read: हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाने की मांग पर आया रवि शास्त्री का बयान, कह दी बड़ी बात
2023 में भारत में होगा वनडे वर्ल्ड कप

साल 2023 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है. भारत किसी भी प्रकार से इसको जीतना चाहेगा. इसके लिए टीम संयोजन एक बड़ा सवाल बना हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप की वजह से टीम इंडिया करीब एक साल के लिए टी20 से ध्यान हटाना चाहेगी. क्योंकि 2011 में एमएस धोनी की अगुवाई में भारत ने अपनी धरती पर ही दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया इस मौके को भुनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को बनाय चैंपियन

2024 में फिर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है. भारत को एक ऐसे युवाओं की टीम की जरूरत होगी जो टी20 फॉर्मेट को अच्छी तरह समझते हों. हार्दिक पांड्या को टी20 में एक अच्छा नेतृत्वकर्ता माना गया है. क्योंकि उन्होंने पहले ही प्रयास में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलवाया. रोहित शर्मा (36 वर्ष) की उम्र को देखते हुए यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि शायद वह अगला टी20 वर्ल्ड कप न खेल पायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें