26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

WI vs IND ODI: शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, फिर भी अपने प्रदर्शन से हैं निराश, जानें क्या कहा

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का बुरी तरह हराया है. टीम इंडिया ने तीनों मुकाबले जीत लिये. शुभमन गिल ने आखिरी मैच में 98 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन वे पहले दो मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश हैं. उन्होंने कहा कि उनमें वे बड़ी पारी नहीं खेल पाये.

भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भले ही अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गये लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने में सफल रहे जैसा कि वह पहले दो वनडे मैचों में नहीं कर पाये थे. गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में 64 और 43 रन पर आउट हो गये थे और उन्होंने अपने आउट होने के तरीके पर निराशा व्यक्त की.

तीसरा मुकाबला 119 रन से जीता भारत

बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में 98 रन पर नाबाद रहने वाले गिल ने कहा, पहले दो मैचों में मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे मैं निराश था. अंतिम मैच में मैं स्ट्राइक रोटेट करने का प्रयास कर रहा था। बारिश के आखिरी व्यवधान से पहले मुझे केवल एक ओवर की जरूरत थी. अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले गिल ने कहा कि अगर उन्हें एक ओवर और मिल जाता तो वह निश्चित तौर पर शतक पूरा कर लेते. भारत ने यह मुकाबला 119 रनों से जीता.

Also Read: Ind vs WI: शतक से चूके शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गावस्कर के क्लब में हुए शामिल
बारिश के कारण शतक से चूके शुभमन गिल

गिल ने मैच के बाद कहा, मुझे शतक पूरा करने की उम्मीद थी लेकिन बारिश आ गयी और यह चीजें मेरे हाथ में नहीं थी. मैं हालांकि अपनी इस पारी से बहुत खुश हूं. तीनों मैचों में विकेट बहुत अच्छा था. मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 ओवर में 225 रन बनाये फिर बारिश के कारण पहली पारी समाप्त घोषित कर दी गयी.

बारिश ने बिगाड़ा खेल

डीएलएस मेथड के आधार पर वेस्टइंडीज को 40 ओवर में 257 रन का लक्ष्य दिया गया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम 137 रन पर 26 ओवर में ऑलआउट हो गयी. भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 58 रनों की पारी खेली. गिल के अलावा श्रेयस अय्यर ने 44 और सूर्यकुमार यादव ने आठ रन बनाये. विकेटकीपर संजू सैमसन छह रन बनाकर नाबाद रहे.

Also Read: WI vs IND: शुभमन गिल ने खेला अनोखा शॉट, काइल मेयर्स की गेंद पर उन्हीं को थमा दिया कैच
भारत ने किया क्लीन स्वीप

वेस्टइंडीज की ओर से साई होप ने 22, ब्रेडन किंग और निकोलस पूरन ने 42-42 रनों की पारी खेली. युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक चार विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को दो-दो सफलता मिली. अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्ण ने भी एक-एक विकेट हासिल किये. भारत ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें