25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने दर्ज की शानदार जीत, मैच में देखने को मिला बड़ा उलटफेर

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 3 दिसंबर को हुआ. सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के तरफ से एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. वेस्टइंडीज ने मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया.

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 3 दिसंबर को हुआ. सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के तरफ से एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. वेस्टइंडीज ने मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया. मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शे होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. शे होप ने मैच में शतक जड़ा. पहले वनडे में कुल 651 रन बने, दोनों टीमें इस दौरान 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. गौर-तलब है कि वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप 2023 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. विश्व कप के समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का ये पहला सीरीज है. सीरीज में वेस्टइंडीज का ये शानदार शुरुआत है. बता दें, यह वेस्टइंडीज की घर पर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी है.

इंग्लैंड टीम का भी दिखा शानदार प्रदर्शन

सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान हैरी ब्रूक के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 325 रन बोर्ड पर लगाए. बता दें, भारत की मेजबानी में खेली जा रही विश्व कप 2023 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. जिसके बाद इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए यह अच्छी शुरुआत कही जा रही थी. हालांकि बल्लेबाजों की इस मेहनत पर उनके गेंदबाजों ने पानी फेर दिया.

वेस्टइंडीज ने दर्ज की शानदार जीत

दूसरी पारी के दौरान वेस्टइंडीज ने सात गेंदें और चार विकेट रहते इस स्कोर को हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शे होप 83 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रहे.

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया निराश

इंग्लैंड के गेंदबाज सैम करन ने निराशाजनक गेंदबाजी की. उन्होंने 9.5 ओवर में 98 रन दिए. वहीं, ब्रायडन कारसे ने नौ ओवर में 73 रन देकर एक विकेट चटकाए. इन दो गेंदबाजों के महंगे ओवर के कारण इंग्लैंड की टीम ये मुकाबला हार गई.

शे होप हुए सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शे होप ने इस मैच के दौरान शतक के साथ अपना 5000 ODI रनों का आंकड़ा पार किया और सबसे तेज 5000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उन्होंने विव रिचर्ड्स और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली. होप ने 114वीं वनडे पारी में यह कारनामा किया. सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम दर्ज है, जिन्होंने 97 पारियों में ऐसा किया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें