21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच में जिम्बाब्वे के फैंस ने की स्टेडियम की सफाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वर्ल्ड कप क्वालीफायर का मुकाबला चल रहा है. जिम्बाब्वे ने अपने अभियान की शुरुआत नेपाल पर जीत के साथ शुरू की. मैच के बाद जिम्बाब्वे के प्रशंसक स्टेडियम की सफाई करते नजर आये. ऐसा ही नजारा फीफा वर्ल्ड कप में देखने को मिला था जब जापान के फैंस स्टेडियम की सफाई कर रहे थे.

जिम्बाब्वे ने नेपाल पर जीत के साथ वनडे विश्व कप 2023 क्वालीफायर में अपनी यात्रा की शुरुआत की. मैच के बाद जिम्बाब्वे के प्रशंसकों ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जिम्बाब्वे के प्रशंसकों को मैच खत्म होने के बाद मैदान की सफाई करते देखा जा सकता है. हरारे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब के प्रशंसक मैच खत्म होने के बाद स्टेडियम के कुछ हिस्सों को साफ करने के लिए एक साथ आये और इसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है.

फैंस ने की स्टेडियम की सफाई

ऐसा ही कुछ जापानी फुटबॉल प्रशंसकों के बीच काफी आम है जो फीफा विश्व कप में अपनी टीम के खेल के बाद स्टेडियमों की सफाई करते देखे जाते थे. विश्व कप क्वालिफायर में नेपाल के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद जिम्बाब्वे के प्रशंसकों द्वारा मैदान को साफ करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पहले मैच में कप्तान क्रेग एरविन और सीन विलियम्स के नाबाद शतकों की 164 रन की साझेदारी में जिम्बाब्वे ने नेपाल पर आठ विकेट से जीत दर्ज की.

Also Read: World Cup Qualifiers 2023: जिम्बाब्वे ने नीदरलैंड पर दर्ज की जीत, नेपाल ने संयुक्त राज्य अमेरिका को हराया
नेपाल को आठ विकेट से हराया

कुल 290 रनों का पीछा करते हुए एर्विन ने 128 गेंदों में 121 रन बनाये. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का जड़ा. जबकि विलियम्स ने 70 गेंदों में 102 रन बनाये. जिससे जिम्बाब्वे 35 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर 291 रन पर पहुंच गया. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सलामी बल्लेबाज कुशाल भुरटेल और आसिफ शेख ने क्रमश: 99 और 66 रन बनाकर नेपाल को आठ विकेट पर 290 रन बनाने में मदद की.


रिचर्ड नगारवा ने चटकाये 4 विकेट

वेलिंगटन मसाकादजा ने अंततः भुरटेल और शेख दोनों के विकेट चटका दिये. जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने अपने नौ ओवरों में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाये. जिम्बाब्वे ने अपनी पारी की शुरुआत में पहले जॉयलॉर्ड गम्बी (25) और वेस्ली मधेवेरे (32) को जल्दी खो दिया. एर्विन ने कहा कि हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत नहीं की. कैच छूटने से हमें नुकसान हुआ लेकिन इसे वापस खींचने के लिए लोगों को श्रेय जाता है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel