गुरुवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में गैस लीक होने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इस जहरीली गैस से कई लोग बीमार हो गये. सभी लोगों का इलाज चल रहा है. इस खबर का पता चलते ही बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के गलियारों तक में भी सन्नाटा पसर गया है. क्रिकेटर हार्दिक पाण्ड्या ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि #VizagGasLeak देखकर दिल टूट गया. इस हादसे का शिकार हुए लोगों के प्रियजनों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और प्रभावितों के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
वहीं भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि #Vizag में जो घटना घटी उसे सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है, मैं उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूँ. वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने #VizagGasLeak में अपने प्रियजनों को खो दिया. अस्पताल में में जितने लोगों का इलाज चल रहा है उन सब के जल्द से जल्द ठीक होने की मैं कामना करता हूँ.
The #VizagGasLeak is heartbreaking to see. Condolences to the loved ones of the victims and prayers to those affected.
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 7, 2020
Heartbreaking to hear about what happened in #Vizag. Praying for the safety of the people affected there. 🙏🏻
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) May 7, 2020
My condolences to the families who lost their loved ones in the #VizagGasLeak. Praying for everyone affected and recovering in the hospital. 🙏🏼
— Virat Kohli (@imVkohli) May 7, 2020
आपको बता दें कि इस घटना के बाद ट्विटर पर #VizagGasLek ट्रेंड कर रहा है. इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दुख प्रकट किया है. पीएम मोदी ने पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की फिर आपात बुलाई.
वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है जिसमें स्वरा भास्कर से लेकर, अनुपम खेर, सनी देओल, दक्षिण के साथ-साथ बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन लोग शामिल हैं. सभी लोग एक ही कामना कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.
एएनआई के मुताबिक, विशाखापट्टनम के आरएस वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस उस वक्त लीक हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. घटना करीब सुबह 3 बजे की है, जब लोगों को गैस रिसाव की वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और करीब हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए. अचानक गैस लीक होने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. सांस लेने में तकलीफ के चलते लोग सड़कों पर जहां-तहां बेहोश होकर गिर पड़े. बीमार लोगों को कंधे पर, कार से , एंबुलेंस से उठाकर अस्पताल ले जाया गया. बुजुर्ग और बच्चों की हालत ज्यादा खराब है. अलग अलग अस्पतालों में हजार से ज्यादा लोगों को भर्ती किया है.