12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli रणजी में वापसी को तैयार, जानें कहां होगा मैच, क्या टीवी पर देख पाएंगे मुकाबला?

Virat Kohli: विराट कोहली को रेलवे के खिलाफ आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच के लिए सोमवार को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. यह मैच 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच 9.30 बजे शुरू होगा.

Virat Kohli: स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को रेलवे के खिलाफ आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग मैच के लिए सोमवार को दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. यह मैच 30 जनवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच 9.30 बजे शुरू होगा. आयुष बदोनी टीम की अगुआई करते रहेंगे, जबकि ऋषभ पंत इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे. कोहली को शामिल किए जाने के अलावा दिल्ली की टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. 12 साल से अधिक समय के बाद रणजी में वापसी कर रहे कोहली आज 28 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली की टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू करेंगे. 

2012 में गाजियाबाद में अंतिम रणजी मैच खेलने के बाद विराट वापसी कर रहे हैं. उस समय कोहली भारत क्रिकेट के उभरते हुए सितारे थे लेकिन अब वह इस खेल के सबसे बड़े मौजूदा दिग्गजों में शामिल है. तेरह साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने जा रहे विराट कोहली के मंगलवार से दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के साथ अभ्यास करने की उम्मीद है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) इस सुपरस्टार की घर वापसी के लिये सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल दिल्ली 6 मैचों में से सिर्फ 1 जीत के साथ ग्रुप डी में छठे स्थान पर है. दूसरी ओर, रेलवे 2 मैचों में 2 जीत के साथ ग्रुप में चौथे स्थान पर है.

जूनियर खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका

डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, ‘‘ हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा. आप हमारी टीम पर नजर डालें तो केवल नवदीप सैनी ही भारत के लिए और आईपीएल में विराट के साथ खेले हैं. इस टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने का अनुभव नहीं है. युवा खिलाड़ी उन्हें देखकर वे बहुत कुछ सीख सकते हैं.’’

सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

मैच की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि विराट की उपस्थिति से मैच का महत्व काफी बढ़ जायेगा. किसी नियमित रणजी मैच के लिए हमारे पास 10 से 12 निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ाएंगे ताकि विराट के लिए अभ्यास करने में किसी तरह का व्यवधान ना आये.’’

टीवी पर प्रसारण नहीं तो कैसे देख पाएंगे मैच

रणजी मैच दर्शकों के लिए निःशुल्क हैं. दर्शकों के लिए आम तौर पर एक स्टैंड खोला जाता है लेकिन इस मैच के लिए डीडीसीए अंबेडकर स्टेडियम छोर पर पर तीन स्टैंड खोलेगा. दर्शक यहां आकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. हालांकि इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं होगा जिससे कोहली के प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी. डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर बीसीसीआई ऐन मौके पर कोई इंतजाम करता है तो हमें नहीं पता. लेकिन हमें इस मैच के प्रसारण की कोई जानकारी नहीं है. आम तौर पर सभी बड़े केंद्रों पर एक मैच का सीधा प्रसारण (टीवी या स्ट्रीमिंग) होता है. तमिलनाडु के खिलाफ हमारे मैच का सीधा प्रसारण हुआ था. प्रसारण का रोस्टर महीनों पहले बन जाता है.’’

बीवी हो तो ऐसी! विनोद कांबली की पत्नी लेने वाली थीं तलाक, बस इस वजह ने उन्हें रोक दिया

इससे पहले, 36 वर्षीय कोहली घरेलू क्रिकेट में वापसी से पहले मुंबई में भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ ट्रेनिंग करते देखे गए थे। कोहली बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में 9 पारियों में 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बना पाए हैं. उनके राष्ट्रीय टीम के साथी रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अपने-अपने राज्यों के लिए घरेलू मैचों में खेलते हुए देखे गए थे. हालांकि पहला मैच खेलने के बाद तीनों ने दूसरा मैच नहीं खेलने का फैसला किया है. 

रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम

आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह.

क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा मौका? तीसरे टी20 मैच में कैसी रहेगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

भारत और इंग्लैंड के बीच 3rd टी20 मैच आज, जानें पिच और मौसम का हाल और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

पीटीआई इनपुट के साथ.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel