20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीवी हो तो ऐसी! विनोद कांबली की पत्नी लेने वाली थीं तलाक, बस इस वजह ने उन्हें रोक दिया

Vinod Kambli: विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया हेविट ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की. उन्होंने एक पोडकास्ट में खुलासा किया कि वे एक समय पर तलाक लेने वाली थीं, लेकिन उन्होंने खुद को रोक लिया.

Vinod Kambli: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट के खुलासों की वजह से. हाल ही में पत्रकार सूर्यांशी पांडे के साथ एक पॉडकास्ट में, हेविट ने अपने निजी जीवन और कांबली के साथ रिश्ते में आई चुनौतियों पर खुलकर बात की. उन्होंने विशेष रूप से कांबली की शराब की लत और उससे जुड़े संघर्षों का जिक्र किया, जो उनके संबंधों पर गहरा असर डाल रहे थे. हेविट ने बताया कि कांबली को इस लत से उबरने के लिए कम से कम 14 बार पुनर्वास का सहारा लेना पड़ा. विनोद कांबली मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात के बाद पिछले साल के आखिर में चर्चा में आए थे.

साक्षात्कार के दौरान हेविट ने यह भी साझा किया कि एक समय ऐसा आया जब उन्होंने तलाक के बारे में गंभीरता से विचार किया और अर्जी भी दाखिल की थी. हालांकि, उन्होंने महसूस किया कि अगर वह कांबली को छोड़ देंगी तो वह पूरी तरह असहाय हो जाएंगे. उन्होंने कहा, “वह एक बच्चे की तरह है, और उसे छोड़ने का विचार मुझे परेशान करता है. मैं एक दोस्त को भी नहीं छोड़ती, और वह तो मेरे लिए उससे कहीं अधिक है.”

मैं वापस लौट आती थी क्योंकि उसे मेरी जरूरत है

हेविट ने उन भावनात्मक संघर्षों को भी साझा किया, जिनसे वह गुजरीं. उन्होंने स्वीकार किया कि कई बार वह स्थिति से दूर हो जाना चाहती थीं, लेकिन फिर कांबली की भलाई की चिंता उन्हें वापस ले आती. उन्होंने कहा, “ऐसे कई पल आए जब मैं चली जाती थी, लेकिन फिर चिंता होती थी कि उसने खाना खाया या नहीं, वह ठीक से सोया है या नहीं. यह सोचकर मैं वापस लौट आती थी क्योंकि मुझे लगता था कि उसे मेरी जरूरत है.” फरवरी 2023 में उनकी 17 साल पुरानी शादी एक और मुश्किल दौर से गुजरी, जब हेविट ने कांबली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोप था कि कांबली ने नशे की हालत में गुस्से में खाना पकाने के बर्तन का हैंडल उन पर फेंका, जिससे हेविट के सिर पर चोट आई.

इन कठिनाइयों के बावजूद, हेविट ने अपने बेटे जीसस क्रिस्टियानो कांबली की समझदारी और सहानुभूति की सराहना की. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने उनके भावनात्मक संघर्ष को गहराई से समझा और कभी उन्हें परेशान नहीं किया. हेविट ने कहा, “मेरे बेटे क्रिस्टियानो ने सब कुछ समझा. उसने मेरी भावनाओं को पहचाना और मुझे किसी भी तरह की परेशानी नहीं दी.”

भारत और इंग्लैंड के बीच 3rd टी20 मैच आज, जानें पिच और मौसम का हाल और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

क्या मोहम्मद शमी को मिलेगा मौका? तीसरे टी20 मैच में कैसी रहेगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel