16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Virat Kohli 52nd ODI Century: धोनी के शहर में कोहली का धमाल, वनडे में जड़ दिया 52वां शतक

Virat Kohli 52nd ODI Century: रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए वनडे में अपना 52वां शतक पूरा किया.

Virat Kohli 52nd ODI Century: विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में अपना जलवा कायम रखा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया. इसके साथ ही वनडे में कोहली के नाम 52 शतक पूरा हो चुका है. कोहली के नाम वनडे में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड 49 को बहुत पहले ही तोड़ डाला है.

102 गेंदों में कोहली ने बनाया शतक

विराट कोहली ने अपना शतक 102 गेंदों में पूरा किया. 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से कोहली ने अपना शतक पूरा किया.

जेएससीए स्टेडियम में कोहली के नाम तीसरा शतक

विराट कोहली ने वनडे में 52वां शतक पूरा करने के साथ रांची के जेएससीए स्टेडियम में अपने नाम एक खास रिकॉर्ड बना डाला है. 5 इनिंग में कोहली ने तीन वनडे शतक जड़ दिया है. ये कारनामा कोहली ने तीसरी बार किया है. किसी भी एक भारतीय स्टेडियम में कोहली ने तीन-तीन बार तीहरा शतक जमाया है. सचिन तेंदुलकर के नाम वडोदरा में तीन शतक का रिकॉर्ड दर्ज है.

किसी एक भारतीय स्टेडियम में सबसे ज्यादा ODI शतक
5 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, रांची
7 इनिंग में 3 शतक – सचिन तेंदुलकर, वडोदरा
7 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, विशाखापत्तनम
8 इनिंग में 3 शतक – विराट कोहली, पुणे

जेएससीए में रहा है विराट कोहली का दबदबा

रांची को भले ही महेंद्र सिंह धोनी के शहर के रूप में पहचाना जाता है. लेकिन यहां के जेएससीए स्टेडियम में रन मशीन विराट कोहली का दबदबा रहा है. यहां विराट कोहली के बल्ले से वनडे में सबसे अधिक रन बरसे हैं. अब तक खेले गए 6 वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने 519 रन बनाए हैं. जिसमें 5 पारियों में तीन बार नॉट आउट भी रहे हैं. जेएससीए में कोहली ने 3 शतक और एक अर्धशतक भी जमाया है. इसके साथ ही विराट कोहली ने रांची में सबसे अधिक 14 छक्के भी जमाए हैं. जेएससीए में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर 139 है. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. जेएससीए स्टेडियम में सबसे अधिक वनडे रन बनाने के मामले में श्रीलंका के एंजेलो डेविस मैथ्यूज दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने यहां 1 मैच की एक पारी में एक शतक की मदद से 139 रन बनाए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर ग्लेन जेम्स मैक्सवेल ने भी 139 रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने रांची में एक अर्धशतक जमाया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel