23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली बने इस टीम के कप्तान, रोहित शर्मा बाहर, देखें पूरा स्क्वाड

लीग चरण के मैच समाप्त होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है. जिसमें विराट कोहली समेत चार खिलाड़ियों को शामिल किया है. लेकिन हैरानी की बात है कि इस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में राउंड-रॉबिन के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. 15 नवंबर और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है, तो दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़‍ंत होगी. क्रिकेट के महाकुंभ के रोमांच के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को एक टीम का कप्तान बनाया है, लेकिन उस टीम से मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बाहर का रास्त दिखा दिया गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनीं टीम ऑफ द टूर्नामेंट, कोहली को बनाया कप्तान

दरअसल लीग चरण के मैच समाप्त होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है. जिसमें विराट कोहली समेत चार खिलाड़ियों को शामिल किया है. लेकिन हैरानी की बात है कि इस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई है. जबकि विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के तीन-तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है. जबकि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ द टूर्नामेंट से रोहित शर्मा बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ द टूर्नामेंट से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है. जबकि मौजूदा वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 121.50 के स्ट्राइक रेट से कुल 503 रन बनाए हैं. राउंड-रॉबिन चरण में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की प्रशंसा की जा रही है.

Also Read: 11 साल में पहली बार रोहित शर्मा ने वनडे में लिया विकेट, कपिल देव, सौरव गांगुली  के साथ सूची में हुए शामिल

टीम में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ियों की दी गई जगह

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है, उसमें डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और एडंप जंपा हैं. मालूम हो इन तीनों खिलाड़ियों ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंची है, तो उसमें ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतकीय पारी की बड़ी भूमिका रही. चोटिल होने के बावजूद मैक्सवेल अकेले लड़े और ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया. जबकि डेविड वॉर्नर इस समय 499 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं एडम जंपा टूर्नामेंट में अबतक 22 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं.

Also Read: Watch: विराट कोहली ने 9 साल बाद वनडे में झटका विकेट, देखें पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

भारत के इन खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम में विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. विराट कोहली इस समय 594 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन गए हैं, तो रविंद्र जडेजा, बुमराह और शमी ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है.

दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में शामिल किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को जगह दी है. जिसमें डी कॉक, एडेन मार्कराम और मार्को जेनसन शामिल हैं. तीनों खिलाड़ियों ने बल्ले से वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है.

Also Read: सेमीफाइनल से पहले रचिन रविंद्र अपने पैतृक घर बेंगलुरु पहुंचे, दादी ने उतारी नजर, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड और श्रीलंका से इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है. न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्रा और श्रीलंका से 12वें खिलाड़ी के रूप में दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ द टूर्नामेंट इस प्रकार है

डी कॉक, डेविड वॉर्नर, रचिन रविंद्र, विराट कोहली (कप्तान), एडेन मार्कराम, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जेनसन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, एडम जंपा और जसप्रीत बुमराह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें